Snake Viral Video: मसूरी के पास स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल्स इन दिनों प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए सुकून का ठिकाना बना हुआ है, लेकिन हाल ही में वहां ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सबको चौंका दिया. जहां एक ओर लोग झरने में पानी की बौछारों का मज़ा ले रहे थे, वहीं अचानक ऐसा कुछ हुआ कि वहां मौज़ूद हर चेहरा डर और घबराहट से भर गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोमवार, 14 जून को इंस्टाग्राम अकाउंट @littledehradunstories पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कैंपटी फॉल्स में हो रही इस हैरान कर देने वाली घटना को कैद किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पानी में नहाते सैलानियों के बीच एक बड़ा सांप तैरता हुआ आ पहुंचा. दृश्य इतना अचानक था कि लोग बदहवास होकर इधर-उधर भागने लगे.
चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल
जैसे ही सांप पर लोगों की नजर पड़ी, वहां मौजूद माहौल एकदम से बदल गया. कुछ लोग घबराकर झरने से बाहर दौड़ने लगे, तो कुछ पानी में गिरते-पड़ते भागते नजर आए. डर के मारे कुछ पर्यटक पानी में ही फिसल गए. चीख-पुकार और भगदड़ के इस क्षण में हर किसी को सिर्फ अपनी जान की चिंता थी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई.
वहां तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और स्थिति को संभाल लिया. उन्होंने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और कुछ ही देर में सांप झाड़ियों की ओर निकल गया. पर्यटकों ने सुरक्षाकर्मियों की तत्परता की सराहना की और सोशल मीडिया पर भी उनकी प्रशंसा की जा रही है.
प्रकृति की गोद में, खतरे से अनजान
कैंपटी फॉल्स, जो समुद्र तल से करीब 4500 फीट की ऊंचाई पर है, हर साल हजारों सैलानियों को आकर्षित करता है. यह घटना एक साफ चेतावनी भी देती है कि जब आप पहाड़ों और जंगलों के करीब होते हैं, तब आपको प्राकृतिक खतरों से भी सतर्क रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: टंकी पर गर्लफ्रेंड, सीट पर बॉयफ्रेंड.. चलती बाइक पर कपल ने किया खुल्लम खुल्ला रोमांस, फिर पुलिस ने सिखाया सबक