Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. कभी किसी की अनोखी कला चर्चा में आ जाती है, तो कभी किसी के खतरनाक करतब सबको चौंका देते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लाखों लोगों को हैरत में डाल दिया है. इस वीडियो में एक युवक ज़हरीले सांपों के साथ ऐसा खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.
वीडियो में युवक न सिर्फ किंग कोबरा जैसे घातक सांपों को बिना डरे पकड़ता है, बल्कि उन्हें अपने हाथों में लेकर प्यार से उनके सिर पर चूमता भी है. यह सब कुछ इतनी सहजता से किया जा रहा है कि देखने वाले कुछ देर के लिए यह भूल जाते हैं कि सामने दुनिया के सबसे खतरनाक सांप हैं. सांप कई बार फुफकारते हैं, फन फैलाते हैं और छूटने की कोशिश करते हैं, लेकिन युवक अपनी जगह डटा रहता है और बार-बार उन्हें चूमने का प्रयास करता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस वीडियो ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लाखों लोगों ने इसे देखा, शेयर किया और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. जहां कुछ लोगों ने युवक की हिम्मत और आत्मविश्वास की तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक बताया.
एक यूजर ने कमेंट किया, “यह इंसान या तो बहुत बहादुर है या बेवकूफ. सांपों के साथ इस तरह खेलना मौत को दावत देना है.” वहीं दूसरे ने लिखा, “जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. सांप साफ तौर पर घबराए हुए नजर आ रहे हैं.”
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
कुछ दर्शकों ने यह भी कयास लगाया कि यह युवक कोई अनुभवी स्नेक हैंडलर या एनिमल एक्सपर्ट हो सकता है. कई लोगों ने इसे मशहूर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स जैसे निक बिशप या माइक होल्स्टन से जोड़कर देखा. निक बिशप ने 2023 में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह 12 फीट लंबे किंग कोबरा को किस करते नजर आए थे. वहीं, माइक होल्स्टन उर्फ ‘द रियल टार्जन’ का भी ऐसा ही एक वीडियो 2024 में वायरल हुआ था.
जानकारों के मुताबिक, किंग कोबरा बेहद जहरीला सांप होता है. इसका जहर इतना घातक होता है कि यह एक ही बार में 20 लोगों या एक हाथी को भी मौत के घाट उतार सकता है. इसकी लंबाई 12 से 18 फीट तक हो सकती है और इसका डंक सीधे तौर पर व्यक्ति के न्यूरोलॉजिकल सिस्टम पर असर डालता है.
ये भी पढ़ें: प्रो लेवल चीटिंग! लड़की ने पेंसिल बॉक्स में फिट किया स्मार्टफोन, वीडियो देख लोग बोल रहे 'Technologia'