Viral Video: आजकल परीक्षा हॉल सिर्फ ज्ञान का नहीं, दिमागी खेल का भी मैदान बन चुका है. जहां एक तरफ छात्र मेहनत से पढ़ाई करके पेपर देने जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो तकनीक के सहारे नया ‘हुनर’ दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने पढ़ने वाले और नकल करने वालों की बहस को एक नया मोड़ दे दिया है. इस वीडियो में एक लड़की की 'स्मार्ट चीटिंग ट्रिक' ने सबको हैरानी में डाल दिया है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो की शुरुआत एक आम परीक्षा सीन से होती है. लड़की सीट पर बैठी है, सामने उत्तर पुस्तिका खुली है और पास में पेंसिल बॉक्स रखा है. पहली नजर में सब कुछ सामान्य लगता है. लेकिन जैसे ही कैमरा नज़दीक जाता है, सच्चाई सामने आती है. पेंसिल बॉक्स के भीतर असल में पेंसिलें नहीं, बल्कि एक स्मार्टफोन छुपा हुआ होता है, जिसकी स्क्रीन पर रंग-बिरंगी पेंसिलों की तस्वीर लगी होती है ताकि कोई शक न करे.
लड़की बड़ी चालाकी से फोन में पहले से सेव जवाबों की फोटो खोलती है और ज़रूरत के अनुसार उन्हें बदलती रहती है. यह सब इतनी सफाई से किया गया है कि परीक्षा हॉल में बैठे शिक्षक या निरीक्षक भी आसानी से पकड़ न पाएं.
Technologia 😎 pic.twitter.com/qrzXFF6uIj
— Alarka 🦅 (@MrAlarka) June 4, 2025
टेक्नोलॉजी बनी चीटिंग की साथी
इस वीडियो को एक्स पर @MrAlarka नामक यूज़र ने साझा किया है, और कैप्शन में लिखा है - “टेक्नोलॉजिया.” यह एक शब्द ही इस ट्रिक की गहराई को बयां कर देता है. वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और हजारों व्यूज़ और प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
यूज़र्स ने इस वीडियो को देखकर मिलेजुले रिएक्शन दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा, “अब तो चीटिंग भी डिजिटल हो गई है, ये नया भारत है!” वहीं दूसरे ने कहा, “इसे देखकर टीचर्स को भी टेक्नोलॉजी की क्लास लेनी पड़ेगी.” हालांकि कुछ लोगों ने इसे तकनीक का गलत इस्तेमाल करार दिया और चेतावनी दी कि इससे शिक्षा की सच्चाई प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: फायर कैंडल लेकर झूम रहा था बर्थडे बॉय.. तभी किसी ने छिड़क दिया अजीब-सा स्प्रे, हो गया बड़ा कांड, बाल-बाल बची जान