Viral Video: शादियों में रस्मों-रिवाज जितना जरूरी होता है, उतनी ही ज़रूरी होती है दोस्तों की मस्ती. और अगर दोस्त जरा भी शरारती हुए, तो समझ लीजिए कुछ न कुछ ऐसा होगा जो दूल्हा-दुल्हन की ज़िंदगीभर की याद बन जाएगा. कुछ ऐसा ही हुआ एक वायरल वीडियो में, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
इस वीडियो में दूल्हे के दोस्त अपनी मस्ती से शादी की सजी-धजी महफिल में हंसी के पटाखे फोड़ते नजर आते हैं. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मेहमानों से मिल रहे होते हैं कि तभी उनके कुछ दोस्त एक बेहद अनोखा गिफ्ट लेकर मंच पर पहुंचते हैं.
गिफ्ट देख दुल्हन हो गई शर्म से लाल
दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को एक बच्चों की दूध की बोतल थमा दी और दूल्हे को झुनझुना पकड़ाया. लेकिन असली हंगामा तब मचा, जब उन्होंने एक बड़ा पोस्टर दिखाया, जिसमें दो नवजात बच्चों की तस्वीरें थीं और नीचे लिखा था – "रुको ज़रा, 9 महीने में हम भी आ रहे हैं."
ये नज़ारा देखकर पूरी शादी की महफिल ठहाकों से गूंज उठी. दुल्हन शरमा कर मुंह छुपा लेती है और दूल्हा हंसते हुए अपना चेहरा दूसरी ओर मोड़ लेता है. यह दृश्य इतना प्यारा और मज़ेदार था कि हर कोई अपने मोबाइल से उस पल को कैद करने में जुट गया.
इंटरनेट पर छा गई शरारत की ये झलक
वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @epic.insta.daily पर पोस्ट किया गया है और देखते ही देखते ये वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे दोस्त हों तो ज़िंदगी हंसी में गुजर जाए." वहीं एक और कमेंट था – "ये गिफ्ट तो भविष्य का ट्रेलर था." कई लोगों ने इसे "क्रिएटिविटी की मिसाल" बताया, तो कुछ ने कहा, "दोस्त अगर ऐसे हों तो शादी की टेंशन भी हंसी में उड़ जाती है."
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे खर्राटे भर रहा था शख्स, तभी धमक पड़ी शेरनी, पहले देखा-सूंघा और फिर... वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे