बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून, फिर क्यों हो रहे दंगे? मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्यां बोलीं CM ममता

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में शुक्रवार से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर गुटों के बीच झड़पें हुई हैं, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच, पुलिस ने शनिवार सुबह कड़ा संदेश जारी करते हुए हिंसा पर सख्त रुख अपनाया है.

    बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून, फिर क्यों हो रहे दंगे? मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्यां बोलीं CM ममता
    Image Source: ANI

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में शुक्रवार से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर गुटों के बीच झड़पें हुई हैं, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच, पुलिस ने शनिवार सुबह कड़ा संदेश जारी करते हुए हिंसा पर सख्त रुख अपनाया है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

    ममता बनर्जी का शांति का संदेश

    ममता बनर्जी ने कहा, "सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनती है कि कृपया शांत और संयमित रहें. धर्म के नाम पर कोई गलत काम न करें. हर इंसान की जान अनमोल है. राजनीति के लिए दंगे न करें. जो लोग दंगे कर रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुँचा रहे हैं."

    ममता ने केंद्र को बताया जिम्मेदार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ कानून राज्य सरकार ने नहीं, बल्कि केंद्र सरकार ने बनाया है. उन्होंने कहा, "हमने संसद में इस कानून का विरोध किया था. हमने साफ कर दिया है कि यह कानून बंगाल में लागू नहीं होगा. फिर भी अगर कोई दंगा करता है, तो वह गलत है."

    'दंगा करने वालों पर होगी कार्रवाई'

    ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अगर कोई हिंसा करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "कुछ राजनीतिक दल धर्म के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं. लोगों को इनसे सावधान रहना चाहिए." 'धर्म का असली मतलब शांति और मानवता' मुख्यमंत्री ने अंत में कहा, "धर्म का असली मतलब होता है मानवता, भाईचारा और शांति. मैं सभी से निवेदन करती हूं कि राज्य में सद्भाव और शांति बनाए रखें."