26वें दिन कमाई देखकर दंग रह गए लोग! बॉक्स ऑफिस पर Mahavatar Narsimha का क्रेज जारी

    Mahavatar Narsimha Total Collection: भारतीय एनीमेशन सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली निर्देशक अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल मास्टरपीस 'महावतार नरसिम्हा' ने रिलीज के चार हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी तूफानी रफ्तार बरकरार रखी है.

    Mahavatar Narsimha craze continues at the box office know more
    Image Source: Social Media/ X

    Mahavatar Narsimha Total Collection: भारतीय एनीमेशन सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली निर्देशक अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल मास्टरपीस 'महावतार नरसिम्हा' ने रिलीज के चार हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी तूफानी रफ्तार बरकरार रखी है. जहां कई फिल्में दो हफ्ते भी नहीं टिक पातीं, वहीं नरसिम्हा हर गुजरते दिन के साथ नया रिकॉर्ड बना रही है.

    इस ऐतिहासिक एनिमेटेड फिल्म ने न सिर्फ अपने विजुअल्स और पौराणिक गहराई से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, बल्कि कमाई के मामले में भी हर अनुमान को पीछे छोड़ दिया है.

    26वें दिन की कमाई ने चौंकाया!

    रिलीज के 26वें दिन यानी मंगलवार को भी फिल्म ने शानदार परफॉर्मेंस दी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने मंगलवार को लगभग 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की. खास बात ये है कि ये आंकड़ा सोमवार की कमाई से लगभग 40 लाख ज्यादा है. यानी साफ है, फिल्म को देखने का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा.

    215 करोड़ के पार पहुंची कुल कमाई

    अब तक का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 215 करोड़ रुपये को पार कर चुका है, जो किसी भी भारतीय एनिमेटेड फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 250 करोड़ से भी आगे जा सकता है.

    ओटीटी पर भी होगा नरसिम्हा का अवतार!

    थिएटर्स में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज का. हालाँकि मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म नवरात्रि के शुभ अवसर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकती है.

    फिल्म ने साबित किया

    महावतार नरसिम्हा ने न केवल तकनीकी तौर पर बेहतरीन फिल्ममेकिंग का उदाहरण पेश किया, बल्कि भारतीय दर्शकों के बीच पौराणिक विषयों की लोकप्रियता और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी फिर से साबित कर दिया है.

    यह भी पढ़ें- Ahmedabad: 10वीं के छात्र की हत्या ने मचाई सनसनी, स्कूल में लोगों ने जमकर की तोड़फोड़