Sangli News: महाराष्ट्र के सांगली जिले के विटा कस्बे में एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसमें एक दो मंजिला मकान में आग लगने से एक दंपति, उनकी बेटी और तीन साल की पोती की जान चली गई. यह हादसा सोमवार, 10 नवंबर की सुबह हुआ. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिससे पूरा परिवार प्रभावित हो गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
विटा कस्बे के सावरकर नगर स्थित एक दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बर्तन और इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान थी. सुबह करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और धीरे-धीरे पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई, जहां परिवार के सदस्य रहते थे. बताया गया कि घर से बाहर निकलने का रास्ता संकरा था, जिस कारण पीड़ित परिवार के सदस्य मकान से बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए.
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई. मृतकों की पहचान विष्णु जोशी (50), उनकी पत्नी सुनंदा जोशी (46), उनकी बेटी प्रियंका योगेश इंगले (30) और पोती सृष्टि (3) के रूप में की गई है. परिवार के एक अन्य सदस्य सुरेश जोशी (20) घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड
आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक परिवार के चार लोग दम तोड़ चुके थे. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया.
इलाके में शोक का माहौल
इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. परिवार के सदस्यों की असमय मौत ने इलाके के लोगों को हिला दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कौन है डॉक्टर आदिल अहमद? जिसके लॉकर से बरामद हुआ AK-47 और विस्फोटक, इस आतंकी संगठन से जुड़े हैं तार