मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर; ईमेल में इस आतंकी का जिक्र

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर सुरक्षा के लिहाज से हाई अलर्ट पर है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और ऐतिहासिक ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं.

    Maharashtra Mumbai airport and taj hotel bomb blast terrorist threat over email
    Image Source: Social Media

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर सुरक्षा के लिहाज से हाई अलर्ट पर है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और ऐतिहासिक ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है, जो मुंबई एयरपोर्ट पुलिस को भेजा गया था.

    ईमेल में आतंकी फांसी का किया गया जिक्र

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे इस ईमेल में आतंकियों अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को “अन्यायपूर्ण फांसी” दिए जाने का हवाला देते हुए, मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की बात कही गई है. ईमेल मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तत्काल जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मेल भेजने वाले व्यक्ति को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.

    सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम तैनात

    धमकी के बाद मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. एयरपोर्ट और ताज होटल जैसे संवेदनशील स्थानों पर डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल स्क्वाड और अन्य सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर के प्रमुख इलाकों में गश्त कर रही है. इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे इस तरह की वारदातों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हमेशा सतर्क रहती हैं.

    जम्मू-कश्मीर हमले के बाद बढ़ा तनाव

    इस धमकी को हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी. मरने वालों में कई महाराष्ट्र से थे, जिसके बाद केंद्र सरकार और सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इन हमलों में सौ से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
     

    यह भी पढ़ें: VIDEO: 35 प्रतिशत मार्क्स पर ही पूरे मोहल्ले में जश्न... आरती उतारी, कंधे पर घुमाया; ऐसा नजारा नहीं देखा होगा