Maharashtra Police Recruitment 2025: महाराष्ट्र के हजारों युवाओं के लिए लंबे इंतजार के बाद खुशखबरी आई है. कई महीनों से जिस भर्ती प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, उस पर आखिरकार सरकार ने मुहर लगा दी है. मंगलवार, 12 अगस्त को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 15 हजार पुलिस पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. इस फैसले के साथ ही राज्य में रोजगार के नए अवसरों के द्वार खुल गए हैं.
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
पिछले कुछ महीनों से यह भर्ती प्रक्रिया टलने के कारण उम्मीदवारों में नाराजगी थी. लेकिन अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया को तेजी से शुरू करने की तैयारी है. जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसमें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी.
तीन चरणों में होगी भर्ती
महाराष्ट्र पुलिस की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होती है, शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार. उम्मीदवारों को पहले शारीरिक मानकों पर खरा उतरना होगा, फिर लिखित परीक्षा पास करनी होगी और अंत में इंटरव्यू में सफल होना होगा. इससे पुलिस बल में जोश, फिटनेस और योग्यता से लैस नए जवानों का चयन होगा.
कैबिनेट के अन्य अहम फैसले
बैठक में पुलिस भर्ती के अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.
राशन वितरण में सुधार: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न देने वाले दुकानदारों के मार्जिन में वृद्धि की गई.
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट: सोलापुर-पुणे-मुंबई मार्ग के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (VGF) को मंजूरी दी गई.
ऋण गारंटी में राहत: सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं के तहत ऋण गारंटर बनने के मानदंडों में ढील दी गई.
नीती और विकास के साथ रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम महाराष्ट्र सरकार के विज़न को मजबूत करता है. अब बस युवाओं को आधिकारिक विज्ञापन का इंतजार है, ताकि वे अपने सपनों को हकीकत में बदलने की तैयारी शुरू कर सकें.
ये भी पढ़ें: पुणे में भीषण हादसा, किंडेश्वर मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरने से 7 की मौत, कई घायल