पुणे में भीषण हादसा, किंडेश्वर मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरने से 7 की मौत, कई घायल

    महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड़ तहसील में एक भयावह सड़क हादसे ने सबको शोक में डुबो दिया है. दोपहर करीब 1 बजे, जब श्रद्धालु किंडेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे, उनकी पिकअप वैन 25 से 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए.

    Pune Khed Tehsil Accident Pickup Vehicle Falls into Ditch 7 died
    Image Source: Social Media

    Pune News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड़ तहसील में एक भयावह सड़क हादसे ने सबको शोक में डुबो दिया है. दोपहर करीब 1 बजे, जब श्रद्धालु किंडेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे, उनकी पिकअप वैन 25 से 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. जीप में कुल 15 से 20 लोग सवार थे, जो पापलवाड़ी गांव से मंदिर जाने के लिए निकले थे.

    मौके पर पहुंची राहत टीम और स्थानीय लोग

    हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने घायल लोगों को खाई से बाहर निकाला और पास के अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों ने पूरी तेजी और समर्पण दिखाया ताकि किसी की जान बचाई जा सके.

    कैसे हुआ हादसा?

    जानकारी के मुताबिक, जब जीप घाट के संकरे रास्ते से गुजर रही थी, तब चालक का वाहन पर नियंत्रण अचानक टूट गया. वाहन सीधे 25-30 फुट गहरी खाई में जा गिरा. यह घटना श्रावण मास के शुभ अवसर पर हुई, जब श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए उत्साहित थे.

    CM देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख

    इस हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही, घायलों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी और हर संभव मदद सुनिश्चित करेगी.

    सरकार और प्रशासन सतर्क

    प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी है. दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इस दुखद घटना ने सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत होने का संदेश दिया है.   

    ये भी पढ़ें: क्या है eSIM फ्रॉड? मुंबई में शख्स के बैंक खाते से चंद मिनटों में गायब हुए 4 लाख रुपये, ठगों ने ऐसे लगाई चपत