MP के धार में खौफनाक वारदात, लड़की ने बात करने से किया इनकार तो लड़के ने चाकू से काट दिया गला

    एक और लड़की ने "ना" कहा, और एक और लड़के ने उसे जान से मार डाला. मध्य प्रदेश के धार जिले में एक 17 वर्षीय छात्रा की हत्या हड़कंप मचा हुआ है. यह दिल दहला देने वाली घटना उमरबन चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलाल्दा के बेलाली कस्बे की है. यहां सृष्टि नाम की किशोरी की उसके ही सहपाठी विकास वास्केल ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. सृष्टि का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने विकास से बात करना बंद कर दिया था.

    madhya pradesh teenage girl murdered by classmate for not talking to him
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    एक और लड़की ने "ना" कहा, और एक और लड़के ने उसे जान से मार डाला. मध्य प्रदेश के धार जिले में एक 17 वर्षीय छात्रा की हत्या हड़कंप मचा हुआ है. यह दिल दहला देने वाली घटना उमरबन चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलाल्दा के बेलाली कस्बे की है. यहां सृष्टि नाम की किशोरी की उसके ही सहपाठी विकास वास्केल ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. सृष्टि का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने विकास से बात करना बंद कर दिया था.

    मक्का के खेत में मिला शव

    शनिवार सुबह करीब 9 बजे सृष्टि का खून से लथपथ शव मक्का के खेतों में मंडावदी नदी के किनारे मिला. सूचना मिलने पर उमरबन चौकी प्रभारी जयपाल सिंह बिल्लौरे व उनकी टीम घटनास्थल पहुंची व शव का निरीक्षण किया. किशोरी के पिता ने प्रकरण दर्ज करवाया. जांच के दौरान यह सामने आया कि विकास (21), जो सृष्टि के साथ पढ़ता था, उससे कुछ समय से बातचीत न होने के कारण नाराज था. इसी रंजिश में उसने सृष्टि को खेत में बुलाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

    24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और जांच टीम की मदद से 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी गीतेश कुमार गर्ग, एसडीओपी अनु बेनीवाल और थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने मामले की बारीकी से निगरानी की. ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी, तकनीकी साक्ष्य और आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि विकास ने पूरी योजना के तहत यह जघन्य अपराध किया.

    पुलिस ने किया खुलासा

    कुछ ही घंटों में पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया कि आरोपी विकास वास्केल, सृष्टि का सहपाठी और पड़ोसी था. दोनों पहले साथ पढ़ते थे, लेकिन हाल के दिनों में सृष्टि ने उससे दूरी बना ली थी. इसी बात से आक्रोशित विकास ने उसे मिलने बुलाया और चाकू से उसकी हत्या कर दी.

    ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी 75 जिलों में शुरू होगी ये योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ