MP Rahveer Yojana: सड़क पर किसी घायल को तड़पता देख आप अगर उसकी मदद करते हैं और उसे समय पर अस्पताल पहुंचाते हैं तो अब आपकी यह मानवीय संवेदना सिर्फ तारीफ नहीं, बल्कि ₹25,000 के इनाम की हकदार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई "राहवीर योजना" को अब मध्य प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए इसे एक "जीवन रक्षा और मानवीय जिम्मेदारी" को सम्मान देने वाला कदम बताया.
क्या है राहवीर योजना?
यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल इंसान को "गोल्डन ऑवर" (पहले 1 घंटे) के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, और उसकी जान बच जाती है, तो वह नागरिक ₹25,000 की पुरस्कार राशि का पात्र होगा. पहले यह इनाम ₹5,000 था, जिसे अब बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है ताकि लोगों को मदद के लिए प्रेरित किया जा सके.
कैसे मिलेगा इनाम?
घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर अस्पताल खुद पुलिस को सूचना देगा और इसकी एक कॉपी आपको भी दी जाएगी. पुलिस कलेक्टर को रिपोर्ट भेजेगी, जिसमें आपकी जानकारी और कार्य की पुष्टि होगी. परिवहन विभाग द्वारा आपके बैंक खाते में ₹25,000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
एमपी में 108 और एयर एम्बुलेंस पहले से सक्रिय
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार पहले से ही 108 एम्बुलेंस और एयर एम्बुलेंस सेवाएं चला रही है. अब "राहवीर योजना" को भी ज़िला कलेक्टरों के ज़रिए लागू कर दिया गया है ताकि हर जिले में इसकी प्रभावी पहुंच सुनिश्चित हो सके. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि "जब भी कोई सड़क हादसे में घायल हो, तो मदद के लिए आगे आइए. अब सरकार न केवल आपका साथ देगी, बल्कि आपके साहस और करुणा को सम्मान भी देगी." यह योजना एक सीधा संदेश देती है कि मदद करने से डरें नहीं, बल्कि गर्व करें. आज आप किसी की जान बचाएंगे, तो कल कोई और आपकी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा, 30 छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में मिले 0 नंबर