MP पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, कब से कर सकेंगे अप्लाई? यहां जानें पूरी जानकारी

    MP Police SI Recruitment 2025: अगर आप पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.

    Madhya Pradesh Police Sub-Inspector Recruitment Application Opening Date and Details
    Image Source: Social Media

    MP Police SI Recruitment 2025: अगर आप पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन 27 अक्टूबर, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शुरू होंगे. उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करने का मौका मिलेगा क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2025 निर्धारित की गई है.

    आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुष्टि की है कि सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुरू होते ही उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखनी चाहिए ताकि वे समय रहते आवेदन पूरा कर सकें.

    आवेदन कैसे करें?

    • सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
    • होमपेज पर भर्ती के लिए जारी लिंक पर क्लिक करें.
    • अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
    • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
    • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक सबमिट करें.
    • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर लें.

    आवेदन सुधार की सुविधा भी मिलेगी

    आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को सुधार करने के लिए भी मौका मिलेगा. आवेदन सुधार विंडो 27 अक्टूबर से ही खुलेगी और 15 नवंबर, 2025 तक बंद रहेगी. इस दौरान कोई भी गलती सुधार कर अंतिम रूप दे सकता है.

    परीक्षा का समय और तिथि

    • मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 9 जनवरी, 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
    • पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी.
    • दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.

    परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय

    • पहली पाली के उम्मीदवार सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक रिपोर्ट करें.
    • दूसरी पाली के उम्मीदवार दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचें.

    ये भी पढ़ें: अब ऑनलाइन UPI के जरिए भी भर पाएंगे स्कूल फीस, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों से यूपीआई अपनाने की अपील की