मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए गुड न्यूज़, 12 नवंबर से मिलेंगे 1500 रुपये; मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला

    MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है. राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

    madhya pradesh Ladli Behna Yojana mohan cabinet meeting
    Image Source: ANI

    MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है. राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल के वल्लभ भवन में हुई कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव मंजूर किया गया, जिसके बाद अब हर पात्र महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे.

    कैबिनेट बैठक में अहम फैसले को मंजूरी

    सोमवार सुबह मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की. बैठक के बाद मंत्री चेतन्य कश्यप ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त के रूप में 1500 रुपए दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. यह निर्णय राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

    मार्च 2023 में शुरू हुई थी योजना

    मध्य प्रदेश सरकार ने मार्च 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी. शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती थी. बाद में सितंबर 2023 से यह बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई. अब नवंबर 2025 से इस राशि में फिर वृद्धि करते हुए 1500 रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया है. यह वृद्धि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को और गति देगी.

    20,450 करोड़ का होगा संभावित व्यय

    राशि में की गई इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के बजट पर अतिरिक्त भार पड़ेगा. वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए कुल संभावित व्यय लगभग 20,450 करोड़ 99 लाख रुपए होगा. वहीं, 250 रुपए की बढ़ोतरी के चलते सरकार को 1,793 करोड़ 75 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे. इसके बावजूद सरकार ने यह कदम जनता के हित में उठाया है ताकि महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों में बेहतर योगदान दे सकें.

    ये भी पढ़ें: MP: मोहन सरकार की सोयाबीन किसानों को बड़ी सौगात, इस दिन खाते में आएंगे ₹1300 एक्स्ट्रा