मध्य प्रदेश के विदिशा से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हर्ष विहार कॉलोनी में शुक्रवार रात जो कुछ हुआ, उसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया.
ऐसे दिया पूरी वारदात को अंजाम
यहां रहने वाले प्रमोद गोस्वामी ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी संध्या अहिरवार पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. रात करीब 2 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में प्रमोद ने पहले अपनी पत्नी की आंखों पर हसिए से हमला कर उन्हें फोड़ दिया और फिर पूरे शरीर पर बेरहमी से वार किए.
जख्मी हालत में भी जब संध्या तड़पती रही, तो आरोपी पति ने उसकी गर्दन में दुपट्टा बांधा और उसे सड़क पर घसीटते हुए ले गया. संध्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के वक्त उनकी दो साल की मासूम बेटी घर में चीख-चीखकर रोती रही, लेकिन दरिंदगी का नशा सवार प्रमोद पर ऐसा था कि उसे मासूम की सिसकियों तक पर रहम नहीं आया. इस निर्मम हत्या से इलाके में मातम का माहौल है. पड़ोसी अभी भी घटना के सदमे में हैं.
शराब बनी झगड़े की वजह
प्रमोद और संध्या ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था. शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन प्रमोद की शराब की लत ने इस रिश्ते को जहर बना दिया. झगड़े बढ़ते गए और अक्सर परिवार वाले बीच-बचाव करते रहे, लेकिन इस बार विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया.
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संध्या को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे हत्या के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: MP: मंदसौर में बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिरी कार, 12 लोगों की मौत