मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के चाकरिया गांव में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. दरअसल चौपाटी इलाके में एक अनियंत्रित कार एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सीधे खुले कुएं में जा गिरी. कार में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिस कुएं में कार गिरी, वह बिना मुंडेर का था.
गैस रिसाव ने बढ़ाई त्रासदी
कार के कुएं में गिरते ही उसमें लगी एलपीजी गैस किट से गैस का रिसाव शुरू हो गया. दम घुटने के कारण कार में फंसे महिला-पुरुषों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस भयावह दृश्य को देख स्थानीय लोग बचाव में जुट गए. मनोहर सिंह नामक एक 40 वर्षीय युवक बिना देर किए कुएं में कूद गया, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर उसकी भी मौत हो गई.
बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
सूचना मिलते ही एसडीओपी, थाना प्रभारी, एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. क्रेन की मदद से कार और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में बची एक महिला, एक बच्ची और एक किशोर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.
बुजुर्ग बाइक सवार भी नहीं बच पाए
कार से टक्कर लगने वाले बुजुर्ग गोबर सिंह चौहान ने भी हादसे के कुछ देर बाद घायल अवस्था में दम तोड़ दिया. टक्कर के कारण उनका दाहिना पैर पूरी तरह टूट गया था.
ये भी पढ़ें: MP के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, CM मोहन यादव DA बढ़ाने का किया ऐलान