वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) में हाल ही में एक नई आंतरिक प्रक्रिया के तहत सीनियर अधिकारियों की वफादारी और निष्ठा की समीक्षा की जा रही है. इस प्रक्रिया में पॉलीग्राफ टेस्ट (झूठ पकड़ने वाली मशीन) का सहारा लिया जा रहा है, जिसे आमतौर पर संवेदनशील मामलों में उपयोग किया जाता है.
इस पहल के तहत, कुछ अधिकारियों से यह तक पूछा गया है कि क्या उन्होंने FBI निदेशक काश पटेल के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी की है.
पारंपरिक उपयोग से अलग पॉलीग्राफ टेस्ट
अब तक पॉलीग्राफ टेस्ट का उपयोग आमतौर पर उन परिस्थितियों में होता रहा है, जब किसी पर गोपनीय जानकारी लीक करने या देशद्रोह जैसी गंभीर शंकाएं होती थीं. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि निदेशक काश पटेल के कार्यभार संभालने के बाद से, इस प्रक्रिया का दायरा और आवृत्ति दोनों बढ़े हैं.
अधिकारियों से अब ऐसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं जो उनकी व्यक्तिगत वफादारी और विचारधारा की पड़ताल करते हैं, न कि सिर्फ पेशेवर आचरण की.
अंदरूनी असहमति को लेकर चिंता
रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्जनों अफसरों से यह पूछा गया है कि क्या उन्होंने काश पटेल को लेकर कोई असहमति जताई है या उनके खिलाफ कोई बयान दिया है. एक टेस्ट इस उद्देश्य से भी किया गया कि यह पता चल सके कि काश पटेल को सर्विस वेपन मिलने की खबर मीडिया तक कैसे पहुंची.
गौरतलब है कि काश पटेल खुद FBI एजेंट नहीं हैं और इस कारण से उन्हें आधिकारिक तौर पर हथियार रखने का अधिकार नहीं है.
FBI के कुछ पूर्व अधिकारियों ने इस जांच प्रक्रिया को लेकर संवेदनशीलता और पारदर्शिता की मांग की है. पूर्व एजेंट जेम्स डेविडसन ने कहा, “FBI कर्मियों की निष्ठा संविधान और देश के प्रति होनी चाहिए, न कि किसी एक पदाधिकारी के प्रति.”
प्रशासनिक और नेतृत्व संरचना में बदलाव
FBI में बीते कुछ समय में प्रशासनिक फेरबदल की गति तेज हुई है. कई वरिष्ठ अधिकारियों को सेवा से हटाया गया है, स्थानांतरित किया गया है या अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया है. कुछ अधिकारियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा भी दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, देश भर के लगभग 40% FBI फील्ड ऑफिसों में नेतृत्व बदला गया है. हाल ही में इंटेलिजेंस डिवीजन की प्रमुख टोन्या उगोरेट्ज को भी पद से हटाया गया, जिन्हें 2020 के चुनाव में चीन के कथित हस्तक्षेप से संबंधित एक रिपोर्ट को रोकने का आरोप झेलना पड़ा.
करीबी अधिकारियों को प्रमुख भूमिकाएं
FBI में अब ऐसे अधिकारियों को प्रमुख जिम्मेदारियां दी जा रही हैं जो काश पटेल और उनके डिप्टी डैन बॉन्जिनो के करीबी माने जाते हैं. उदाहरण के तौर पर, विल रिवर्स अब ब्यूरो में तीसरे सर्वोच्च पद पर हैं. वहीं जेक हेमे, जो हाल ही में 2022 में एजेंट बने थे, अब पटेल के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं.
निजी छवि और सार्वजनिक आलोचना
FBI निदेशक पटेल की सार्वजनिक छवि को लेकर सतर्कता भी चर्चा में है. उन्होंने हाल ही में एक टीवी पैनलिस्ट फ्रैंक फिग्लिउजी पर मानहानि का मुकदमा किया है, जिन्होंने यह दावा किया था कि पटेल अक्सर नाइट क्लब में देखे जाते हैं. जवाब में पटेल ने कहा कि निदेशक बनने के बाद उन्होंने “एक मिनट भी नाइट क्लब में नहीं बिताया.”
ये भी पढ़ें- हमने कतर में अमेरिकी 'संचार राडोम' को तबाह किया... ईरान ने सैटेलाइट वीडियो जारी कर दिया सबूत, देखें