आरिफ से बना आरव, हिंदू युवती से शादी के बाद कराया धर्म परिवर्तन... गुरुग्राम में लव-जिहाद का मामला

हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सामाजिक और कानूनी दोनों स्तर पर ध्यान खींचा है.

Love-Jihad in Gurugram Religion converted after marriage with Hindu girl
प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सामाजिक और कानूनी दोनों स्तर पर ध्यान खींचा है. यहाँ एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिंदू युवती से शादी की, उसके बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और नाम बदलकर उसे जिया खान रख दिया. महिला ने पुलिस को शिकायत दी और अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी आरिफ खान ने अपने आप को ‘आरव’ बता कर महिला से शादी की थी. शादी के बाद आरोपी और उसके परिवार ने महिला पर इस्लाम अपनाने और नाम बदलने का दबाव बनाया. महिला के अनुसार, जब वह गर्भवती हुई तो आरोपियों ने उस पर गर्भपात का दबाव भी डाला.

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

महिला ने किसी तरह अपने बच्चे के साथ बिहार अपने मायके लौटने का रास्ता खोजा, और बच्चे को माता-पिता के पास सुरक्षित छोड़ कर गुरुग्राम वापस आई. इसके बाद आरोपी और उसके परिवार ने महिला के किराए के घर में जबरन प्रवेश कर धर्म परिवर्तन का दबाव जारी रखा.

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पहले से ही विवाहित और तीन बच्चों का पिता है.

गिरफ्तारी और प्राथमिकी

महिला की शिकायत के बाद सेक्टर-14 थाने में मामला दर्ज किया गया. मामला भारतीय दंड संहिता और हरियाणा धर्मांतरण निवारण अधिनियम, 2022 के तहत दर्ज किया गया.

इस मामले में सात लोग आरोपी बनाए गए हैं:

  • आरिफ खान उर्फ आरव (मुख्य आरोपी)
  • तारिफ खान (सहयोगी)
  • आरिफ की मां जैतूनी
  • आरिफ की पत्नी अरशिदा
  • भाई इरफान, नोमान, और मोमेन

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरिफ और तारिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी हरियाणा के धुनेला गांव के रहने वाले हैं.

घटना का पृष्ठभूमि

प्राथमिकी के अनुसार, महिला (24 वर्ष) बिहार की रहने वाली है और 2022 में गुरुग्राम के एक कार शोरूम में काम कर रही थी, जहाँ उसकी मुलाकात तारिफ खान के माध्यम से आरिफ खान से हुई.

पूछताछ में पता चला कि तारिफ खान पहले आरिफ खान का ड्राइवर था और उसी ने आरिफ का शोरूम में परिचय करवाया. आरोपियों के खिलाफ जांच अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें- India-EU FTA: यूरोप में बजेगा 'मेड इन इंडिया' का डंका! EU के साथ ट्रेड डील से भारत बनेगा 'सुपरपावर'