पाकिस्तान में लॉकडाउन! होटल-मदरसे बंद, अजान भी नहीं... PoK छीन लेगा भारत, इस खौफ से कांप रहे शहबाज

    पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत इस बार सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि आतंक के स्थायी अड्डों को जड़ से खत्म कर देगा.

    Lockdown in Pakistan Hotels madrasas closed Shehbaz PoK
    शहबाज शरीफ | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद हालात तेजी से बदल रहे हैं. इस हमले ने न सिर्फ भारत को झकझोर दिया है, बल्कि पाकिस्तान की नींद भी उड़ा दी है. माना जा रहा है कि हमला पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में ट्रेनिंग पाए आतंकियों द्वारा किया गया था. यही वजह है कि अब भारत का जवाब भी उसी अंदाज में आने की आशंका जताई जा रही है—सीधा और निर्णायक.

    POK में भारतीय कार्रवाई की आशंका, पाकिस्तान में बढ़ती बेचैनी

    पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत इस बार सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि आतंक के स्थायी अड्डों को जड़ से खत्म कर देगा. इस डर की वजह से PoK में सुरक्षा इंतजामों को युद्ध स्तर पर बढ़ा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय नागरिकों को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है और कई जगहों पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

    PoK में बंद हैं मदरसे, होटल और शादी हॉल; लाउडस्पीकर पर अजान तक रुकी

    PoK में डर का माहौल इस कदर हावी है कि 1000 से अधिक मदरसों को बंद कर दिया गया है, होटल खाली कराए जा चुके हैं और शादी समारोहों पर भी रोक लगाई गई है. इतना ही नहीं, लाउडस्पीकर से अजान देने पर भी पाबंदी लगा दी गई है, जो बताता है कि पाकिस्तान किस हद तक डर गया है.

    आम लोगों में अफरा-तफरी, राशन और दवाओं का स्टॉक कर रहे लोग

    PoK में रह रहे आम लोगों को सरकार की तरफ से राशन, दवाइयों और गैस सिलेंडरों का स्टॉक करने की सलाह दी जा रही है. हालात ऐसे बन चुके हैं जैसे इलाका किसी बड़े सैन्य ऑपरेशन की दहलीज पर खड़ा हो.

    पाकिस्तानी सरकार ने लगाई आपातकाल जैसी पाबंदियां

    पाकिस्तान प्रशासन ने PoK में नाकाबंदी, सीमित आवाजाही, जरूरी सामान की आपूर्ति और सुरक्षा बलों की तैनाती जैसे कदम उठाए हैं. पाकिस्तान को डर है कि भारत इस बार सिर्फ आतंकी ठिकानों पर नहीं, बल्कि PoK की ज़मीन पर नियंत्रण की दिशा में भी आगे बढ़ सकता है.

    भारत के ब्लूप्रिंट से घबराया पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय मदद की फिराक में

    भारत की सख्त नीति और ‘नो टॉलरेंस फॉर टेरर’ के तहत एक निर्णायक सैन्य कार्रवाई की आशंका से घबराकर पाकिस्तान अब सऊदी अरब, यूएई, डेनमार्क और चीन जैसे देशों से संपर्क साध रहा है. चीन की चिंता भी जायज़ है, क्योंकि PoK में उसके अरबों डॉलर की परियोजनाएं चल रही हैं. चीनी राजनयिक भी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों से लगातार बैठकें कर रहे हैं.

    क्या PoK की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है?

    भारत की ओर से इस बार जो संकेत मिल रहे हैं, उससे साफ है कि अब "सर्जिकल स्ट्राइक" या "एयरस्ट्राइक" से आगे की सोच तैयार हो रही है. सूत्रों की मानें तो भारत ने PoK में तिरंगा लहराने का खाका तैयार कर लिया है. यह सिर्फ आतंकवाद पर हमला नहीं, बल्कि उस ज़मीन को वापस लेने की शुरुआत हो सकती है, जो भारत की है लेकिन दशकों से पाकिस्तान के कब्जे में है.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी महिला से शादी के बाद CRPF जवान की गई नौकरी, छिपाए रखा था ये राज