भारत की कार्रवाई के बाद LoC पर बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने तोपों से दागे गोले; भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की गई.

    LoC India action Pakistan Indian Army
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    नई दिल्ली/पुंछ: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान एक बार फिर अपनी पुरानी आदत पर उतर आया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की गई. इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने उसी अंदाज में जवाब देते हुए सीमावर्ती इलाकों में स्थिति को नियंत्रण में रखा.

    गोलाबारी में नागरिक इलाकों को बनाया गया निशाना

    स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाया गया, जिससे सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल बन गया है. भारतीय सेना की त्वरित और सटीक जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के कई अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया है.

    बौखलाहट में की गई कार्रवाई?

    विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की यह गोलाबारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उपजे दबाव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना से उपजी बौखलाहट का परिणाम है. भारत ने कुछ ही दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को निशाना बनाकर यह स्पष्ट कर दिया था कि वह अब आतंकवाद के खिलाफ ‘रक्षात्मक नहीं, आक्रामक नीति’ अपनाएगा.

    भारतीय सेना तैयार और सतर्क

    सेना के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एलओसी पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दे दिया है कि हर उल्लंघन का करारा और निर्णायक जवाब दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने पूरी रात नजर बनाए रखी, ऑपरेशन सिंदूर को खुद किया मॉनिटर... फिर धूं-धूं कर जला आतंकिस्तान!