पूरा पाकिस्तान भारत की जद में, बच नहीं पाएगा; भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी सेना को वॉर्निंग

    Operation Sindoor: भारतीय सेना के वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने हाल ही में एक बयान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत की सैन्य क्षमताओं का बेबाकी से उल्लेख करते हुए कहा कि अब भारत "सहनशीलता" की नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की नीति पर काम करता है.

    Lietenant Genral Sumer d cunha remark pakistan army capability
    Image Source: ANI

    Operation Sindoor: भारतीय सेना के वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने हाल ही में एक बयान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत की सैन्य क्षमताओं का बेबाकी से उल्लेख करते हुए कहा कि अब भारत "सहनशीलता" की नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की नीति पर काम करता है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान का कोई भी इलाका, चाहे वो रावलपिंडी हो या खैबर पख्तूनख्वा, भारत की पहुंच से बाहर नहीं है.

    निर्णायक और सुनियोजित जवाब

    6-7 मई की रात, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसमें सीमापार आतंकियों के ठिकानों को लॉन्ग-रेंज ड्रोन, गाइडेड हथियार, और लोइटरिंग म्यूनिशन से निशाना बनाया गया. इस ऑपरेशन में लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों की घुसपैठ चौकियों, कमांड सेंटरों और ट्रेनिंग कैम्पों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. भारतीय सेना के मुताबिक, 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें भारत में वांछित कई हाई-प्रोफाइल आतंकी भी शामिल थे.

    'शिशुपाल सिद्धांत' के तहत अब भारत का बदला रुख

    लेफ्टिनेंट जनरल डी'कुन्हा ने भारत की नई सैन्य सोच को ‘शिशुपाल सिद्धांत’ नाम दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब केवल उकसावे को सहने की नीति पर नहीं चलता — जैसे ही कोई सीमा पार करता है, भारत निर्णायक और आक्रामक कार्रवाई करता है. यह नीति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की नई छवि गढ़ रही है – एक ऐसा राष्ट्र जो अब आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठता.

    स्वदेशी तकनीक और सैन्य समन्वय की मिसाल

    इस अभियान में भारत की आत्मनिर्भर सैन्य क्षमताओं ने बड़ी भूमिका निभाई. भारतीय सेना ने ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम और इंटरसेप्शन तकनीक की मदद से पाकिस्तान के UAVs को विफल किया. भारतीय वायुसेना, थलसेना और खुफिया एजेंसियों ने एकीकृत कमान संरचना के तहत मिलकर काम किया, जिससे ऑपरेशन पूरी तरह सटीक और नुकसान रहित रहा. डी' कुन्हा ने जोर देकर कहा, "हमने केवल देश की सीमाएं नहीं बचाईं, बल्कि अपने सैनिकों, छावनियों और नागरिक क्षेत्रों को भी सुरक्षित रखा. यही असली विजय है."

    यह भी पढ़ें: बीच में आ गए क्या कर सकते हैं? क्रेडिट खोर ट्रंप को क्यों नहीं मिला सीजफायर का श्रेय; विदेश सचिव ने दिया जवाब