लश्कर के खूंखार आतंकी अबू सैफुल्लाह का खात्मा, पाक में गोलियों से हुआ छलनी, भारत में हुए इन बड़े हमलों का था मास्टरमाइंड

    लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी और भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि सिंध प्रांत के मतली फलकारा चौक के पास बाइक सवार हमलावरों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

    LeT Saifullah Khalid killed in pakistan
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    LeT Saifullah Khalid killed: पाकिस्तान में आतंक के चक्रव्यूह को बड़ा झटका लगा है. लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी और भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि सिंध प्रांत के मतली फलकारा चौक के पास बाइक सवार हमलावरों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

    अबू सैफुल्लाह उर्फ मोहम्मद सलीम, जिसे राज़ुल्लाह निज़ामनी के नाम से भी जाना जाता था, नेपाल के ज़रिए भारत में आतंक का नेटवर्क चलाता था. आरएसएस मुख्यालय नागपुर (2006), सीआरपीएफ कैंप रामपुर (2001) और बेंगलुरु के आईआईएससी (2005) पर हुए आतंकी हमलों में उसकी भूमिका मुख्य रही थी.

    नेपाल से भारत में फैलाता था दहशत

    अबू सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा का पूरा आतंकी मॉड्यूल ऑपरेट करता था. उसका मुख्य काम भारत में हमलों के लिए आतंकियों की भर्ती करना, उन्हें ट्रेनिंग देना और आर्थिक सहायता जुटाना था. नेपाल से ही वह लश्कर के आतंकियों को भारत भेजता था, जिससे यहां स्लीपर सेल्स और हमलों की साजिशें रची जाती थीं.

    तीन बड़े हमलों में रहा मास्टरमाइंड

    अबू सैफुल्लाह की आतंक की फेहरिस्त लंबी रही है:

    2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर हमला

    2001 में यूपी के रामपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला

    2005 में बेंगलुरु की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISC) पर फायरिंग

    इन हमलों की साजिशें न केवल पाकिस्तान से रची गईं, बल्कि नेपाल जैसे तीसरे देश का इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ मोर्चा खोला गया.

    पाकिस्तान में मारा गया, भारत में याद रहेंगे जख्म

    अबू सैफुल्लाह की मौत भले ही पाकिस्तान में हुई हो, लेकिन भारत में उसके द्वारा दिए गए जख्म अब भी ताज़ा हैं. ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों में जिस तरह से खलबली मची है, उसमें यह घटना एक और बड़ा झटका मानी जा रही है.

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को नर्क से भी बदतर मानते हैं जावेद अख्तर, बोले- वे लोग कहते हैं काफिर हूं जहन्नुम जाऊंगा