Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के अठनिया गांव में इन दिनों एक लंगूर ने गांववालों की नींद उड़ा रखी है. यह कोई आम लंगूर नहीं, बल्कि ऐसा जानवर है जिसने अपने बच्चे की मौत के बाद इंसानों से बदला लेने की कसम खा ली है. गांव में दहशत का माहौल है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से यह लंगूर ट्रैक्टर और बाइक सवारों को निशाना बना रहा है.
ट्रैक्टर चालक की मौत
ताजा मामला ट्रैक्टर चालक अमन कुमार यादव का है, जिसे लंगूर ने बुधवार को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. अमन बहियार से ट्रैक्टर चला कर लौट रहा था तभी अचानक लंगूर ने उस पर छलांग लगाकर काट लिया. पहले उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सबसे दुखद बात यह है कि अमन की शादी को सिर्फ 20 दिन ही हुए थे.
20 से ज्यादा लोगों पर हमला
ग्रामीणों के अनुसार, लंगूर का बच्चा कुछ समय पहले किसी वाहन की टक्कर से मारा गया था, तब से यह जानवर आक्रामक हो गया है. अब तक वह 20 से अधिक लोगों को काट चुका है, जिसमें कई नाम शामिल हैं जैसे जितेंद्र यादव, भूषण कुमार यादव, विजय मंडल आदि. अधिकतर हमले वाहन चालकों पर हुए हैं, जिससे अब लोग ट्रैक्टर या बाइक लेकर निकलने में डर रहे हैं.
ग्रामीणों की अपील, प्रशासन करे कार्रवाई
गांव में बढ़ते खौफ के बीच ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस लंगूर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए या फिर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे गांववाले चैन की सांस ले सकें.
ये भी पढ़ें: 'तुम कहां से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हो?', जब वीडियो कॉल पर अखिलेश ने तेज प्रताप से पूछा, जानिए क्या जवाब मिला