बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों किसी फिल्म नहीं, बल्कि अपने परिवार की खास खुशियों को लेकर लाइमलाइट में हैं. उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी की तैयारियां पूरे जोश के साथ शुरू हो चुकी हैं. राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में आयोजित इस वेडिंग सेरेमनी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें परिवार का जश्न और उत्साह साफ झलक रहा है.
नूपुर सेनन की हल्दी और संगीत सेरेमनी के कई दिलचस्प वीडियो सामने आए हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ने फैंस का खास ध्यान खींचा है, जिसमें कृति सेनन डांस फ्लोर पर खुलकर थिरकती नजर आ रही हैं. उनके साथ दुल्हन नूपुर और होने वाले दूल्हे स्टेबिन बेन भी जमकर डांस करते दिख रहे हैं. तीनों की केमिस्ट्री और एनर्जी ने इस सेलिब्रेशन को और खास बना दिया.
ढोल की थाप पर थिरके दूल्हा-दुल्हन
हल्दी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कृति, नूपुर और स्टेबिन ढोल की थाप पर पूरे जोश के साथ नाचते दिख रहे हैं. सभी ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जो हल्दी के रंग और माहौल को और भी खुशनुमा बना रही है. खास बात यह रही कि स्टेबिन बेन भी पूरी मस्ती के साथ भारतीय शादी के रंग में रंगे नजर आए.
संगीत में भोजपुरी से बॉलीवुड तक का तड़का
सिर्फ हल्दी ही नहीं, संगीत फंक्शन में भी कृति सेनन ने अपने डांस से महफिल लूट ली. वह दोस्तों के साथ बॉलीवुड गानों पर थिरकती दिखीं, वहीं दूल्हा-दुल्हन ने रोमांटिक परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स में कृति को भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर भी डांस करते देखा जा सकता है, जिसने फैंस को खासा एंटरटेन किया.
11 जनवरी को बंधेगा शादी के बंधन में जोड़ा
नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को होने जा रही है. यह शादी पूरी तरह निजी रखी गई है, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हो रहे हैं. बॉलीवुड से चुनिंदा लोगों को ही न्योता दिया गया है. खबरों के मुताबिक, शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, हालांकि इसकी तारीख को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: तारक मेहता में कमबैक करेंगी दयाबेन! सालों का इंतजार होगा खत्म? को-एक्टर ने दिया जवाब