तारक मेहता में कमबैक करेंगी दयाबेन! सालों का इंतजार होगा खत्म? को-एक्टर ने दिया जवाब

    टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज़ में शुमार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है, लेकिन एक सवाल है जो सालों से हर फैन के दिल में अटका हुआ है. क्या दयाबेन एक बार फिर गोकुलधाम सोसाइटी में लौटेंगी?

    Disha Vakani Comeback In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Know Sankla Reveals
    Image Source: Social Media

    टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज़ में शुमार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है, लेकिन एक सवाल है जो सालों से हर फैन के दिल में अटका हुआ है. क्या दयाबेन एक बार फिर गोकुलधाम सोसाइटी में लौटेंगी? दिशा वकानी के बिना शो को आठ साल हो चुके हैं, मगर उनकी हंसी, उनकी आवाज़ और उनका अंदाज़ आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा है. अब इस मुद्दे पर शो के अहम किरदार अब्दुल उर्फ शरद संकला ने खुलकर अपनी राय रखी है.


    ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शरद संकला ने दिशा वकानी की वापसी को लेकर कहा कि इसकी संभावना को पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता और न ही पक्के तौर पर हां कहा जा सकता है. उनके मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि अब ये आसान है, लेकिन कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. हो सकता है और हो भी न सके. उन्होंने यह भी साफ किया कि शो के मेकर्स हमेशा से चाहते हैं कि कोई भी कलाकार शो छोड़कर न जाए. शरद ने याद दिलाया कि दिशा वकानी ने करीब आठ साल पहले शो छोड़ा था, इसके बावजूद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी मजबूती से दर्शकों के बीच बना हुआ है.

    आठ साल बाद भी बरकरार है दयाबेन की लोकप्रियता

    शरद संकला ने कहा कि बीते आठ सालों में एक बात साफ हो गई है. दर्शक आज भी दयाबेन को नहीं भूले हैं. उनके शब्दों में, “पिछले आठ सालों से लोग लगातार दयाबेन को याद कर रहे हैं. इससे साफ है कि दर्शक आज भी उनका इंतजार कर रहे हैं. प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी भी यही चाहते हैं कि अगर वो लौटें तो शो के लिए ये एक शानदार पल होगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर दिशा वकानी वापसी नहीं करतीं, तो मेकर्स को किसी दूसरे विकल्प पर विचार करना पड़ेगा.

    क्या निजी जिंदगी बन रही है वापसी में रुकावट?

    दिशा वकानी की गैरमौजूदगी को लेकर शरद संकला ने बेहद संतुलित बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेकर्स दिल से चाहते हैं कि दयाबेन के रोल में वही ऑरिजनल एक्ट्रेस लौटें, लेकिन किसी की निजी जिंदगी में क्या चल रहा है, इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है. शरद ने कहा, हर इंसान की अपनी पर्सनल जर्नी होती है. उस किरदार को दर्शकों ने जितना प्यार दिया है, वो किसी और के लिए दोहराना आसान नहीं है. उन्होंने इस बात पर भी रोशनी डाली कि अगर किसी नए एक्टर को कास्ट किया जाता है, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या दर्शक उसे उसी तरह स्वीकार कर पाएंगे या नहीं.

    क्यों खास है दिशा वकानी की दयाबेन?

    शरद संकला ने बताया कि दिशा वकानी ने दयाबेन के किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया है. दिलचस्प बात ये है कि असल जिंदगी में वो दयाबेन जैसी बिल्कुल नहीं हैं. उनकी आवाज़, बात करने का अंदाज़ और टोन पूरी तरह अलग है. उन्होंने बताया कि दिशा एक ट्रेंड स्टेज आर्टिस्ट हैं और दयाबेन का किरदार पूरी तरह उनकी एक्टिंग का कमाल है. साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि मयूर वकानी, जो शो में सुंदरलाल का किरदार निभाते हैं, दिशा वकानी के असली भाई हैं.

    कब और क्यों छोड़ा था शो?

    दिशा वकानी ने अपने करियर के सबसे ऊंचे दौर में सितंबर 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कहा था. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं और इसके बाद परिवार और निजी जिंदगी में व्यस्त हो गईं. तब से लेकर अब तक उनकी शो में वापसी नहीं हो पाई है.

    फैंस को अब भी है उम्मीद

    आज भी दयाबेन के फैंस सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफॉर्म पर उनके कमबैक की उम्मीद लगाए बैठे हैं. गोकुलधाम सोसाइटी में उनकी एंट्री कब होगी, इसका जवाब भले ही अभी साफ न हो, लेकिन इतना तय है कि दयाबेन का इंतजार आज भी खत्म नहीं हुआ है.

    यह भी पढ़ें: The Raja Saab की स्क्रीनिंग के बीच प्रभास फैंस ने थिएटर में लगाई आग, मच गया कोहराम, देखें VIDEO