रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने इस साल त्योहार को ऐसे अंदाज में मनाया कि चर्चा पूरे देश में हो रही है. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में देशभर से आईं 15,000 से अधिक छात्राओं ने खान सर की कलाई पर राखी बांधी, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया.
सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चले इस समारोह में माहौल पूरी तरह पारिवारिक और उत्सवमय रहा. खान सर ने अपनी सभी छात्राओं को अपनी बहन मानते हुए 156 तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रबंध किया, ताकि इस यादगार दिन पर कोई भी बहन असुविधा महसूस न करे.
“इतनी राखियां बंधी कि हाथ उठना मुश्किल हो गया”
कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड तोड़ संख्या में राखियां बांधे जाने के बाद खान सर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आज मेरी कलाई पर इतनी राखियां बंध गई हैं कि हाथ भी ऊपर नहीं उठ पा रहा, लगता है ब्लड सर्कुलेशन रुक गया है, डॉक्टर को बुलाना पड़ेगा.” उनकी यह बात सुनकर उपस्थित सभी लोग ठहाके लगाने लगे.
खान सर के बारे में कुछ भी बोलिए , लेकिन सच में यह इंसान अलग है.
— काव्य कुटीर (@KavyaKutir) August 9, 2025
देखिए कितनी बड़ी लाइन लगी है बहनों की, आज सर को 15 हजार से ज्यादा राखी बांधी गई. यह अपने आप में एक भावनात्मक कीर्तिमान है!
सभी बहनों को पुनः राखी की खूब बधाई एवं स्नेह 😊🙏#राखीpic.twitter.com/CFVZl1AR7v
प्यार, भाईचारा और मानवता का संदेश
खान सर ने इस आयोजन को केवल एक पारंपरिक रस्म नहीं रहने दिया, बल्कि इसे भाईचारे और मानवता का प्रतीक बना दिया. उन्होंने कहा, “इन बहनों ने जाति, धर्म और राज्य की सीमाओं को भुलाकर मुझे राखी बांधी है. यही असली भारत है, यही मानवता है.”
सोशल मीडिया पर वायरल
इस अद्भुत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. इंस्टाग्राम पर 24 घंटे से कम समय में इसे 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया, जबकि ट्विटर (X) पर यूजर्स ने उन्हें “सुपर भाई” और “मानवता का हीरो” जैसे खिताब दिए. कई लोगों ने इसे भारत की सांस्कृतिक एकता और शिक्षा के मेल का बेहतरीन उदाहरण बताया.
यह भी पढ़ें: सोमवार को संसद में पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल, जानिए क्या हो सकते हैं बड़े बदलाव