कोल्लम: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की तर्ज पर केरल के कोल्लम जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां नादुवथूर में श्यामसुंदर नाम के व्यक्ति की हत्या उसके ही घर में हुई. आरोप है कि उसकी पत्नी के लिव-इन पार्टनर धनेश ने चलती हुई विवाद के दौरान चाकू से वार कर उसकी जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला संपत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव का परिणाम माना जा रहा है.
क्या है पूरा विवाद?
श्यामसुंदर नादुवथूर के कुझिक्कट्टू जंक्शन के रहने वाले थे. उनकी पत्नी और बच्चे पिछले चार साल से धनेश के साथ रह रहे थे, जो कि उनकी पत्नी का लिव-इन पार्टनर है. इस कारण श्यामसुंदर और धनेश के बीच अक्सर तनातनी और झगड़े होते रहते थे. बताया गया है कि दोनों की बातचीत में संपत्ति को लेकर विवाद उठता रहता था. शुक्रवार की रात को भी एक बार विवाद इतना बढ़ गया कि आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव करना पड़ा.
रात की घटना और अस्पताल में मौत
रात करीब 11:50 बजे धनेश फिर से श्यामसुंदर के पास पहुंचा और इस बार विवाद हिंसक रूप ले लिया. उसने श्यामसुंदर पर चाकू से हमला कर दिया. पास के लोगों ने तुरंत घायल श्यामसुंदर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस की कार्रवाई और केस दर्ज
पुथूर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीसी की धारा 332(ए) घर में जबरन घुसना, और धारा 103(1) हत्या के तहत मामला दर्ज कर आरोपी धनेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. जांच जारी है.
संपत्ति विवाद और पारिवारिक रिश्तों की जटिलता
यह मामला पारिवारिक रिश्तों की जटिलता और संपत्ति विवाद की एक भयावह तस्वीर पेश करता है. पति, पत्नी और लिव-इन पार्टनर के बीच चल रहे विवाद ने एक इंसान की जान ले ली. इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि घरेलू झगड़े कभी-कभी कितना खतरनाक रूप ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: डिस्को जाने का शोक, दूसरी लड़कियों संग अय्याशी, जुए की लत... निक्की के हत्यारे पति विपिन पर हुए बड़े वाले खुलासे