सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं. हर दिन लोग नए-नए पोस्ट करते रहते हैं, और उनमें से कुछ वीडियो और फोटो इतने अलग और मजेदार होते हैं कि वो तेजी से वायरल हो जाते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने भी देखा होगा कि वहां हमेशा कुछ नया और दिलचस्प चलता रहता है. इन पोस्ट्स में कुछ जुगाड़, स्टंट, डांस और एक्टिंग जैसी चीजें तो अक्सर देखी जाती हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ फनी पोस्ट भी वायरल हो जाते हैं. अभी एक ऐसी ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो लोगों को खूब हंसा रही है.
Keep Distance EMI is Pending
सोशल मीडिया पर एक कार की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कार के पीछे वाले कांच पर लिखा है, 'म्हारो डिकरो'. यह लाइन फिल्म "धमाल" से काफी प्रसिद्ध है, और जब इसे कार के पीछे देखा गया, तो लोगों को हंसी आ गई. इसके नीचे 'Keep Distance EMI is Pending' भी लिखा हुआ है, जो कि एक मजेदार और फनी मैसेज है. यह टेक्स्ट न सिर्फ हंसी का कारण बना, बल्कि इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
Reason why India is not for the beginners 😭 pic.twitter.com/c06DNJ8paW
— Vishal (@VishalMalvi_) April 3, 2025
वायरल पोस्ट का स्रोत और प्रतिक्रिया
यह फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई थी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इसलिए इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है." इस पोस्ट को अब तक काफी लोगों ने देखा और पसंद किया है. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, "EMI पेडिंग न हो तो भी दूरी बनाए रखें." इस तरह के फनी और क्रिएटिव पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और लोगों को हंसी का कारण बनते हैं. इस पोस्ट ने भी लोगों को न सिर्फ हंसी दी, बल्कि एक नया जोक भी पैदा कर दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.