KBC Season 17: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के 16वें सीजन का ग्रैंड फिनाले पिछले महीने, मार्च की 11 तारीख को हुआ था. पिछले सीजन का जादू अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि शो के अगले सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ गई है.
अमिताभ बच्चन ने की KBC 17 रजिस्ट्रेशन डेट की घोषणा
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट का ऐलान कर रहे हैं. इस वीडियो में अमिताभ मजाकिया अंदाज में डॉक्टर से अपनी परेशानी बताते हुए दिखते हैं कि उन्हें कुछ ऐसा खबर पता चला है जिसे वो पचा नहीं पा रहे हैं. इसके बाद वे बताते हैं कि KBC 17 के लिए रजिस्ट्रेशन की लाइन फिर से खुलने वाली है.
KBC 17 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे?
वीडियो में अमिताभ बच्चन ने बताया कि KBC 17 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल, रात 9 बजे से शुरू होंगे. इस दिन से शो के सवालों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन सोनी एंटरटेनमेंट और सोनी लिव पर किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़े: CID के दूसरे सीजन में आएगा नया मोड़, ACP प्रद्युमन की होगी मौत!
रजिस्ट्रेशन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह
अमिताभ बच्चन के रजिस्ट्रेशन डेट के ऐलान के साथ ही चैनल की तरफ से एक अहम सूचना भी दी गई. बताया गया कि KBC में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है और ना ही शो कोई लॉटरी आयोजित करता है. इसलिए, प्रतियोगिता में भाग लेने के नाम पर ठगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
KBC विनर को मिलती है कितनी रकम?
KBC के विनर को 7 करोड़ रुपये तक जीतने का मौका मिलता है. हालांकि, खेल के दौरान यदि किसी प्रतियोगी ने एक या एक से अधिक सवालों के सही जवाब दिए और फिर खेल में हार गए तो वह कुछ हजार या लाख रुपये के साथ ही हॉट सीट से उठते हैं.
KBC 17 कब होगा शुरू?
हाल ही में KBC 16 खत्म हुआ है और अब KBC 17 की रजिस्ट्रेशन लाइन शुरू हो रही है, जो कि शो के जल्द ही आने का संकेत है. हालांकि, शो की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. इस शो के अगले सीजन के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा.