अब दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए मेट्रो, रेलवे और बस अड्डे तक पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक होने वाला है. कौशांबी बस अड्डा से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक एक नया स्काईवॉक बनने जा रहा है, जो पैदल यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगा. इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को सौंपी गई है और इसकी लंबाई लगभग 380 मीटर होगी.
यात्रियों के लिए होगा राहत भरा सफर
यह नया स्काईवॉक PWD के मौजूदा जर्जर फुटओवर ब्रिज के ठीक बगल में बनाया जाएगा. मौजूदा ब्रिज पर वर्षों से अतिक्रमण, खराब लिफ्ट और बंद पड़ी स्वचलित सीढ़ियों के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है. कई बार शिकायतें दर्ज करवाई गईं, लेकिन नतीजा शून्य रहा.
अब एनसीआरटीसी इस पूरी समस्या का समाधान करने जा रहा है. स्काईवॉक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उसमें एक तरफ एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) और दूसरी ओर लिफ्ट लगाई जाएगी, जिससे हर उम्र के यात्री, विशेषकर बुजुर्ग और दिव्यांग आसानी से सफर कर सकें.
एक ही रास्ते से मेट्रो, रेलवे और बस अड्डा
इस स्काईवॉक के ज़रिए यात्री सीधे नमो भारत स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और कौशांबी बस अड्डे तक आसानी से पहुंच सकेंगे. स्काईवॉक पर टिकट काउंटर की भी सुविधा दी जाएगी, जिससे यात्रियों को लाइन में लगने या अलग-अलग जगह भटकने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन जाने वालों के लिए भी स्काईवॉक पर अलग से रास्ता तैयार किया जाएगा. इससे हर दिन हजारों यात्रियों को साफ-सुथरा, बिना रुकावट और सुरक्षित रास्ता मिल सकेगा.
टेंडर प्रक्रिया शुरू, जल्द होगा निर्माण
अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एक बार टेंडर फाइनल होते ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा. गाज़ीपुरी-अप्सरा मार्ग पर बने पुराने फुटओवर ब्रिज की स्थिति किसी से छुपी नहीं है न लिफ्ट काम करती है, न सीढ़ियां, ऊपर से अतिक्रमण ने रास्ता और तंग कर दिया है. ऐसे में यह स्काईवॉक दिल्ली-गाज़ियाबाद बॉर्डर पर एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी समाधान बनकर उभरेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मरीजों को बड़ी राहत, अब आयुष्मान कार्ड से फाइव स्टार अस्पतालों में भी मिल सकेगा इलाज