दिल्ली के मरीजों को बड़ी राहत, अब आयुष्मान कार्ड से फाइव स्टार अस्पतालों में भी मिल सकेगा इलाज

    दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है, जिससे राजधानी के मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार होगा. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही सभी बड़े और प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत मरीजों को इलाज मुहैया कराएंगे.

    With Ayushman Card treatment can be availed in five star hospitals in Delhi
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Ayushman Bharat Yojana Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है, जिससे राजधानी के मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार होगा. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही सभी बड़े और प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत मरीजों को इलाज मुहैया कराएंगे. स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि अगले 20 से 25 दिनों के अंदर इस योजना के दायरे में मैक्स, फोर्टिस, अपोलो जैसे बड़े हॉस्पिटल शामिल हो जाएंगे.

    दिल्ली सरकार करेगी समय पर भुगतान

    दिल्ली की बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी और कहा कि इससे पहले बड़े अस्पतालों में इस योजना को अपनाने में देरी हुई क्योंकि पिछली सरकार के दौरान पेमेंट्स में दिक्कतें आ रही थीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब दिल्ली सरकार की ओर से समय पर भुगतान किया जाएगा जिससे अस्पताल योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित होंगे.

    मरीज को मिलेगा 5 लाख का अतिरिक्त टॉप-अप

    आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है, वहीं दिल्ली सरकार ने इसे और बेहतर बनाने के लिए लाभार्थियों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप भी देने की घोषणा की है. इस कदम से दिल्ली के गरीब और बुजुर्ग मरीजों को भारी राहत मिलने की उम्मीद है.

    योजना से जुड़े 3.16 से ज्यादा परिवार 

    दिल्ली में अब तक 3.16 लाख से अधिक गरीब परिवारों को इस योजना में शामिल किया जा चुका है और 70 वर्ष से अधिक उम्र के 30 हजार लोग भी इसका लाभ उठा रहे हैं. योजना के तहत अभी तक 601 लाभार्थियों ने इलाज कराया है.

    स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों ने योजना के विस्तार से पहले इसकी जांच-पड़ताल की है और योजना के तहत अब 62 प्राइवेट अस्पतालों की सूची सार्वजनिक की गई है, जहां आंखों की देखभाल के साथ-साथ सामान्य सर्जरी, प्रसूति, स्त्री रोग और कार्डियोलॉजी जैसी सेवाएं भी उपलब्ध हैं.

    ये भी पढ़ें: तिहाड़ में कैदियों के लिए खरीदे जा रहे लाखों के नींबू, रोजाना खर्च हो रहे इतने रुपये