Kaun Banega Crorepati Season 17: टीवी की दुनिया में जब भी दर्शकों को ज्ञान, मनोरंजन और सितारों की चमक एक साथ देखने को मिलती है, तो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नाम ज़रूर लिया जाता है. और इस शो के साथ अगर कोई चेहरा सबसे पहले याद आता है, तो वह हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन. अपनी दमदार आवाज़, अनोखी मेज़बानी और दिल छू लेने वाले अंदाज़ के साथ बिग बी इस शो को सिर्फ एक क्विज़ प्रोग्राम से कहीं ज्यादा बना चुके हैं. अब एक बार फिर दर्शकों के इंतज़ार का सिलसिला खत्म होने जा रहा है, क्योंकि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीज़न 11 अगस्त से शुरू हो रहा है.
इस सीज़न का पहला एपिसोड टीवी पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा, वहीं डिजिटल दर्शकों के लिए इसे Sony LIV और ओटीटीप्ले प्रीमियम पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. लेकिन इस बार के प्रीमियर में सिर्फ सवाल-जवाब का सिलसिला ही नहीं चलेगा, बल्कि इसमें होगी मस्ती, संगीत और डांस की भी भरपूर खुराक.
अलग होगा अमिताभ बच्चन का अंदाज
अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले ही एपिसोड में अमिताभ बच्चन दर्शकों को एक अलग ही रंग में नज़र आने वाले हैं. मंच पर उनकी एंट्री जितनी शालीन होगी, उतनी ही चौंकाने वाली भी, क्योंकि शो के एक कंटेस्टेंट के साथ वह अपनी सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी ग़म के पॉपुलर गाने ‘शावा शावा’ पर झूमते दिखाई देंगे. अमिताभ का यह अंदाज़ हमेशा से ही दर्शकों को खूब भाता है, लेकिन इस बार उनका डांस और भांगड़ा का तड़का प्रीमियर को और भी खास बना देगा.
फैंस के लिए होगा सरप्राइज मोमेंट
गाने के बाद बिग बी का भांगड़ा करते हुए मस्तीभरा रूप देखना फैंस के लिए एक सरप्राइज मोमेंट होगा. सोशल मीडिया पर भी इस एपिसोड के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने की पूरी संभावना है, क्योंकि अमिताभ बच्चन के ऐसे चुलबुले और ऊर्जा से भरपूर पलों को देखने का मौका रोज़-रोज़ नहीं मिलता.
खुलकर हंसने और झूमने का मौका
कुल मिलाकर, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह नया सीज़न दर्शकों को न सिर्फ दिमाग़ी चुनौती देगा, बल्कि दिल खोलकर हंसने और झूमने के भी कई मौके देगा. अमिताभ बच्चन का जादू, शो का अनोखा फ़ॉर्मेट और प्रीमियर एपिसोड में डांस का ट्विस्ट यह सब मिलकर 17वें सीज़न को एक यादगार सफर बनाने वाला है.
यह भी पढ़ें: क्या दिशा वकानी की होगी तारक मेहता में वापसी? आसित मोदी ने शेयर किया ऐसा VIDEO, फैंस की जागी उम्मीदें