क्या दिशा वकानी की होगी तारक मेहता में वापसी? आसित मोदी ने शेयर किया ऐसा VIDEO, फैंस की जागी उम्मीदें

    Disha Vakani Back in tmkoc: टीवी की दुनिया में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऐसा शो है, जिसने सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखी है. इसके कई किरदार लोगों की यादों में अमर हो चुके हैं, लेकिन इनमें सबसे खास नाम है

    Disha Vakani Comeback in Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Asit Modi
    Image Source: Social Media

    Disha Vakani Back in tmkoc: टीवी की दुनिया में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऐसा शो है, जिसने सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखी है. इसके कई किरदार लोगों की यादों में अमर हो चुके हैं, लेकिन इनमें सबसे खास नाम है ‘दयाबेन’ का, जिसे दिशा वकानी ने अपनी अनोखी अदाकारी से जीवंत किया था. बीते कई सालों से दिशा वकानी स्क्रीन से दूर हैं और दर्शक उनकी वापसी का इंतजार करते-करते थक चुके हैं. हालांकि, हाल ही में एक वीडियो ने फैंस के दिलों में फिर से उम्मीद जगा दी है.

    रक्षाबंधन के मौके पर शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे दिशा वकानी से राखी बंधवाते नजर आए. इस खास पल में असित मोदी की पत्नी नीला मोदी भी मौजूद थीं. सभी ने पारंपरिक परिधान पहने थे. असित मोदी कुर्ता-पायजामा में, नीला मोदी सूट में और दिशा वकानी साड़ी में दिखाई दीं. वीडियो से साफ झलकता है कि भले ही दिशा अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके और असित मोदी के बीच भाई-बहन जैसा अपनापन बरकरार है.

    रिश्तों पर भावुक संदेश

    असित मोदी ने वीडियो के साथ एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा—“कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… खून का नहीं, दिल का नाता होता है. दिशा वकानी सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन हैं. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए यह रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है. इस राखी पर वही अटूट भरोसा और गहरा अपनापन फिर महसूस हुआ.”

    फैंस के कमेंट्स में छलकी चाहत

    वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी और उम्मीद जाहिर की. किसी ने लिखा, “दयाबेन कब वापसी करेंगी?” तो किसी ने आग्रह किया, “दया भाभी जल्दी आओ, आपको बहुत मिस कर रहे हैं.” कुछ दर्शकों ने तो यह तक मान लिया कि यह वीडियो उनकी वापसी का इशारा है. हालांकि, कुछ समय पहले असित मोदी ने कहा था कि वे ‘दयाबेन’ के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस तलाश रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या राखी पर जुड़ा यह भावुक पल वाकई दिशा वकानी की वापसी की शुरुआत है या फिर फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

    यह भी पढ़ें: एनिमेशन की दुनिया में क्रांति! 'महावतार नरसिम्हा' ने तोड़ा हॉलीवुड का रिकॉर्ड, बनी भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म