बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. वजह बनी उनकी गोवा वेकेशन की एक तस्वीर, जिसे उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया था. तस्वीर में कार्तिक समुद्र किनारे बीच बेड पर लेटे सूर्यास्त का आनंद लेते दिख रहे थे. देखने में यह एक सामान्य ट्रैवल पोस्ट थी, लेकिन इंटरनेट की नजरों ने इसमें कुछ ऐसा ढूंढ निकाला, जिसने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया.
दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि कार्तिक की यह तस्वीर ग्रीस मूल की युवती करीना कुबिलिउते की गोवा में शेयर की गई तस्वीरों से हैरान करने वाली हद तक मेल खाती है. तस्वीरों का एंगल, बीच बेड, तौलिये का पैटर्न—सब कुछ लगभग एक जैसा नजर आया. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक ही होटल में ठहरे थे और साथ में छुट्टियां मना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शुरू हुई ‘डिजिटल जांच’
जैसे ही यह तुलना वायरल हुई, रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटी खंगालनी शुरू कर दी. कुछ लोगों ने दावा किया कि कार्तिक पहले करीना को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे, लेकिन अफवाहें तेज होते ही उन्होंने अनफॉलो कर दिया. फैन पेजों ने करीना को कार्तिक की जिंदगी की ‘सीक्रेट गर्ल’ तक कहना शुरू कर दिया. उम्र को लेकर भी सवाल उठे, क्योंकि रिपोर्ट्स में करीना की उम्र करीब 18 साल बताई गई, जबकि कार्तिक 35 साल के हैं.
करीना ने खुद किया रिश्ते से इनकार
लगातार बढ़ती अटकलों के बीच आखिरकार करीना कुबिलिउते ने खुद सामने आकर स्थिति साफ कर दी. एक सोशल मीडिया कमेंट में उन्होंने साफ लिखा, “मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं.” इसके साथ उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को भी चुप रहने की सलाह दी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम बायो में भी यह संकेत दे दिया कि उनका कार्तिक से कोई लेना-देना नहीं है. इस बयान के बाद यह लगभग साफ हो गया कि दोनों के बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है और तस्वीरों की समानता महज एक संयोग थी.
कार्तिक की चुप्पी, लेकिन वर्कफ्रंट पर हलचल
इस पूरे मामले पर कार्तिक आर्यन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि उनके करियर की बात करें तो वह हाल ही में अनन्या पांडे के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आए थे. क्रिसमस 2025 पर रिलीज हुई यह रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर पाई और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के सामने कमजोर साबित हुई. आने वाले समय में कार्तिक एकदम अलग अवतार में दिखने वाले हैं. धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘नागजिला’ में वह इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाते नजर आएंगे. मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बन रही यह फैंटेसी कॉमेडी 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी. इस अनोखे किरदार को लेकर फैंस में पहले से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ती रफ्तार, 13वें दिन ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का हाल