SCO मीटिंग में राजनाथ सिंह के मुरीद हुए कन्हैया, बोले- 'एकदम सही किया, हमें किसी के सामने झुकना नहीं है'

    SCO डिफेंस मिनिस्टर्स समिट में जब संयुक्त बयान का मसौदा सामने आया, तो उसमें पाकिस्तान में हुई एक ट्रेन हाईजैक की घटना का उल्लेख था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए वीभत्स आतंकी हमले को नजरअंदाज़ कर दिया गया.

    Kanhaiya Kumar on Rajnath Singh in SCO meeting
    राजनाथ सिंह-कन्हैया | Photo: ANI

    शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की अहम बैठक में भारत ने एक बार फिर अपनी संप्रभुता और आत्मसम्मान को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. चीन के किंगडाउ शहर में आयोजित SCO डिफेंस मिनिस्टर्स समिट में जब संयुक्त बयान का मसौदा सामने आया, तो उसमें पाकिस्तान में हुई एक ट्रेन हाईजैक की घटना का उल्लेख था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए वीभत्स आतंकी हमले को नजरअंदाज़ कर दिया गया. इस पक्षपातपूर्ण रवैये का विरोध करते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ज्वाइंट स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.

    कन्हैया कुमार ने भी इस क़दम की तारीफ़ की 

    राजनाथ सिंह के इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को जन्म दे दिया है. खास बात यह रही कि भाजपा के कटु आलोचक माने जाने वाले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी इस क़दम की तारीफ़ की है. कन्हैया ने कहा कि जब बात देश की हो, तो किसी के सामने झुकने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे मंचों पर तब तक नहीं जाना चाहिए, जब तक भारत की बात को समान रूप से तवज्जो न दी जाए.

    'राजनाथ सिंह ने बिलकुल सही किया'

    कन्हैया कुमार ने यह बयान उस समय दिया जब एक पत्रकार ने उनसे SCO समिट में भारत के रुख़ को लेकर प्रतिक्रिया मांगी. उन्होंने साफ़ कहा, “राजनाथ सिंह ने बिलकुल सही किया. हमें किसी के भी सामने झुकने की ज़रूरत नहीं है. भारत अपनी बात कहने और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर सक्षम है.”

    इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय हितों की बात हो, तो राजनीतिक मतभेद भी पीछे रह जाते हैं. विपक्षी नेता भी अब मानने लगे हैं कि वैश्विक मंचों पर भारत को अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए — और राजनाथ सिंह का यह कड़ा फैसला इसी सोच को दर्शाता है.

    ये भी पढ़ेंः 'तुम कहां से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हो?', जब वीडियो कॉल पर अखिलेश ने तेज प्रताप से पूछा, जानिए क्या जवाब मिला