कमला हैरिस नहीं लड़ेंगी कैलिफोर्निया गवर्नर का चुनाव, 2028 में राष्ट्रपति पद की तैयारी के संकेत?

    अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 2026 में कैलिफोर्निया के गवर्नर पद की दौड़ में शामिल नहीं होंगी. इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि वह 2028 में एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए किस्मत आजमा सकती हैं.

    Kamla Harris will not contest for governor election can contest for president election in 2028
    Image Source: ANI

    अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 2026 में कैलिफोर्निया के गवर्नर पद की दौड़ में शामिल नहीं होंगी. इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि वह 2028 में एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए किस्मत आजमा सकती हैं. बुधवार को उन्होंने एक विस्तृत बयान जारी कर यह जानकारी साझा की.

    कमला हैरिस ने अपने बयान में कहा, “मैंने पिछले कुछ महीनों में इस बात पर गहराई से विचार किया कि आज के दौर में अमेरिकी नागरिकों की भलाई के लिए सबसे प्रभावी भूमिका क्या हो सकती है. एक लोक सेवक के तौर पर, मैंने हमेशा इस बात में विश्वास रखा है कि व्यवस्था को भीतर से बदलकर ही लोगों के जीवन में वास्तविक सुधार लाया जा सकता है. 

    मेरा नेतृत्व अब किसी निर्वाचित पद पर नहीं होगा’

    चाहे अभियोजक रही हूं, अटॉर्नी जनरल, सीनेटर या फिर उपराष्ट्रपति — हर भूमिका में मैंने जनता की सेवा को अपना कर्तव्य माना है.”उन्होंने कहा कि उन्होंने गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की संभावना पर गंभीरता से विचार किया, लेकिन अब उन्होंने यह तय कर लिया है कि वह इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगी.

    'राजनीति ने लोगों को निराश किया है'

    कमला हैरिस ने अपने बयान में मौजूदा राजनीतिक माहौल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “हमारे देश की राजनीति, संस्थान और शासन प्रणाली ने बार-बार नागरिकों को निराश किया है. इसीलिए अब समय है कि नए विचारों और नई रणनीतियों के जरिए देश को आगे बढ़ाया जाए.” उन्होंने आगे कहा कि हालांकि वह कोई निर्वाचित पद नहीं लेंगी, लेकिन जनसेवा के अपने मिशन पर कायम रहेंगी. “मैं पूरे देश में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाऊंगी और भविष्य में अपनी योजनाओं को लेकर जनता से साझा करूंगी.”

    2028 की तैयारी?

    कमला हैरिस के इस एलान के बाद राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वह 2028 में राष्ट्रपति पद के लिए फिर से मैदान में उतर सकती हैं. 2020 और 2024 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी सक्रियता इस ओर इशारा कर रही है कि वह अभी पीछे हटने के मूड में नहीं हैं.

    कमला हैरिस का राजनीतिक सफर

    अमेरिका की पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की उपराष्ट्रपति. पूर्व अटॉर्नी जनरल, कैलिफोर्निया, सैन फ्रांसिस्को की जिला अटॉर्नी के रूप में भी कार्य किया, 2020 और 2024 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं, 2024 में ट्रंप से चुनाव हारीं.
     

    यह भी पढ़ें: जेलेंस्की के साथ हुआ बड़ा धोखा! यूक्रेन के गद्दार ने रूस को बता दी फाइटर जेट की लोकेशन; राष्ट्रपति का था खास!