‘पाकिस्तान में मेरी शादी करा दो…', ISI एजेंट के साथ ज्योति की वाट्सऐप चैट; अब तक क्या-क्या खुलासे हुए?

    हरियाणा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई व्लॉग या ट्रेंडिंग वीडियो नहीं, बल्कि उनकी पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध रिश्ते हैं.

    Jyoti WhatsApp chat with ISI agent
    ज्योति मल्होत्रा | Photo: Instagram

    हरियाणा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई व्लॉग या ट्रेंडिंग वीडियो नहीं, बल्कि उनकी पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध रिश्ते हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हसन अली से लगातार संपर्क थे. दोनों के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट्स ने अब कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

    चैट में शादी की बात या सोशल मीडिया की रणनीति?

    एक व्हाट्सऐप चैट सामने आई है जिसमें हसन अली, ज्योति को खुश रहने की दुआ देता है और जवाब में ज्योति कहती है, "तो मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो." पहली नजर में ये बातचीत मजाकिया लग सकती है, लेकिन जांच एजेंसियों का कहना है कि इसके पीछे गहरी रणनीति हो सकती है. सूत्रों की मानें तो ज्योति का मकसद पाकिस्तानी किसी यूट्यूबर या पॉपुलर शख्स से जुड़कर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और पॉपुलैरिटी बढ़ाना था.

    हसन अली से मुलाकात और पाक दौरे की वीआईपी सुविधाएं

    जांच में सामने आया है कि ज्योति की मुलाकात हसन अली से दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले दानिश के जरिए हुई थी. पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति को रहने, खाने और घूमने तक की सभी सुविधाएं हसन अली ने मुहैया कराईं. वह उसे शाकिर और राणा शहबाज जैसे लोगों से भी मिलवा चुका था, जिनका संबंध संदिग्ध गतिविधियों से बताया जा रहा है.

    पाकिस्तान से लौटने के बाद भी संपर्क में रही ज्योति

    पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद भी लगातार हसन अली के संपर्क में बनी रही. यही नहीं, खुद ज्योति ने भी यह स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान के कई लोगों से व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नियमित चैटिंग करती थी.

    चौंकाने वाली बात यह है कि उसने कुछ संवेदनशील जानकारियों का आदान-प्रदान भी किया था. इसके अलावा, उसने यह भी बताया कि वह कई बार पाक उच्चायोग में जाकर दानिश से मिली थी.

    इमोशनल कनेक्शन या साजिश?

    पुलिस का कहना है कि ज्योति के बयानों और चैट्स से यह तो साफ हो गया है कि उसका पाकिस्तान के लोगों से एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव बन गया था, जो समय के साथ एक साजिश का रूप ले सकता था. एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि यह जुड़ाव किसी बड़ी योजना का हिस्सा तो नहीं था.

    बैंक खातों की जांच में चौकाने वाली जानकारी

    अब जांच एजेंसियां ज्योति के आर्थिक लेन-देन को लेकर भी सतर्क हो गई हैं. उसके चार बैंक खातों की जांच में यह पता चला है कि उनमें से कुछ में दुबई से ट्रांजेक्शन हुए हैं. अब यह जांच हो रही है कि ये पैसे कहां से आए, किसके लिए और किस उद्देश्य से इस्तेमाल किए गए.

    ये भी पढ़ेंः वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र बोला - ‘सरकारी जमीन पर किसी का हक नहीं’