Jolly LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के दिलों में नई उम्मीदें और उत्साह जगा दिया है. लंबे इंतजार के बाद जब यह कोर्ट रूम ड्रामा का नया अध्याय सामने आया है, तो दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है.
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और संजय मिश्रा जैसे दमदार कलाकार भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
पहली बार स्क्रीन पर दोनों ‘जॉली’ एक साथ
‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइज़ी का यह तीसरा हिस्सा दर्शकों के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें पहली बार दोनों ‘जॉली’ किरदार एक साथ दिखाई देंगे. पहले पार्ट में अरशद वारसी मेरठ के ‘जॉली’ के रूप में नजर आए थे, जबकि दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार कानपुर के ‘जॉली’ बने थे. अब तीसरे पार्ट में दोनों ही किरदारों का सामना और उनका कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों को खूब भाएगा.
क्या है खास इस बार?
इस बार की कहानी में न्याय और सामाजिक मुद्दों के नए रंग देखने को मिलेंगे. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में सस्पेंस और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण होगा, जो इस फ्रैंचाइज़ी की खास पहचान रही है. तो तैयार हो जाइए 19 सितंबर को ‘जॉली एलएलबी 3’ के साथ एक नई अदालत की जंग देखने के लिए, जहां दोनों ‘जॉली’ अपनी-अपनी तरकीबों से न्याय की लड़ाई लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- 'मैं ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक', ट्रंप के बयान पर बोले पीएम मोदी