भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ समय से रुकी हुई व्यापारिक बातचीत अब फिर से रफ्तार पकड़ रही है. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप — ने एक बार फिर रिश्तों में गर्माहट लाने का संकेत दिया है. ट्रंप द्वारा भारत की तारीफ और पीएम मोदी के साथ जल्द संवाद की इच्छा जाहिर किए जाने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने भी सकारात्मक जवाब दिया है और कहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते की दिशा में ठोस काम हो रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर भारत को “महान देश” बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को “अच्छा दोस्त” कहा. उन्होंने पोस्ट में लिखा "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक अड़चनों को दूर करने के प्रयास जारी हैं. मैं जल्द ही अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी से बात करने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि हम दोनों देश किसी सफल नतीजे तक अवश्य पहुंचेंगे."
ट्रंप के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पोस्ट को री-शेयर करते हुए कहा:
"भारत और अमेरिका नजदीकी मित्र और प्राकृतिक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापारिक बातचीत दोनों देशों के बीच अपार संभावनाओं को उजागर करने में मदद करेगी. हमारी टीमें पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं ताकि ये चर्चाएं जल्द संपन्न हों. मैं भी राष्ट्रपति ट्रंप से संवाद को लेकर उत्सुक हूं और हम दोनों देश अपने नागरिकों के लिए एक उज्जवल भविष्य की ओर मिलकर कदम बढ़ाएंगे."
ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत
कूटनीतिक हलकों में इसे दोनों देशों के बीच एक नए व्यापारिक अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह भारत और अमेरिका के बीच व्यापार प्रतिनिधिमंडलों का आदान-प्रदान होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बातचीत के जरिए वर्षों से अटकी पड़ी ट्रेड डील को नई दिशा दी जा सकती है. पीएम मोदी और ट्रंप दोनों ने अपने-अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप दिया जाए. इसके पीछे उद्देश्य सिर्फ व्यापार बढ़ाना नहीं, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को भी मज़बूत करना है.
यह भी पढ़ेंः एक मिसाइल तैयार करने में कितने रुपये होते हैं खर्च? जानें की कौन सी है दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल