हिस्ट्रीशीटर ने पहन ली साड़ी, चूड़ी और मंगलसूत्र, पुलिस को चकमा देने के लिए बन गया नकली बहू, फिर ऐसे धरा गया

    Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने महिला के भेष में छिपे एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी दयाशंकर उर्फ बिट्टू, जो फरवरी 2025 से फरार चल रहा था, अपने ही घर में साड़ी, ब्लाउज और मंगलसूत्र पहनकर पुलिस को चकमा दे रहा था.

    jodhpur-history-sheeter-bittu-arrested-wearing-saree-dodging-police-for-four-months
    Image Source: Social Media

    Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने महिला के भेष में छिपे एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी दयाशंकर उर्फ बिट्टू, जो फरवरी 2025 से फरार चल रहा था, अपने ही घर में साड़ी, ब्लाउज और मंगलसूत्र पहनकर पुलिस को चकमा दे रहा था. उसका अंदाज़ इतना शातिर था कि पुलिस भी महीनों तक उसे पहचान नहीं सकी.

    साड़ी पहनकर बन गया महिला

    बिट्टू ने खुद को छिपाने के लिए जो तरीका अपनाया, वह बिल्कुल फिल्मी लगता है. उसने पूरी तरह महिला का रूप धर लिया था—साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज और गले में मंगलसूत्र. जब भी पुलिस उसके घर पहुंचती, तो वह घूंघट ओढ़कर खुद को घर की महिला बताकर कहता कि “बिट्टू घर पर नहीं हैं.” पुलिस ने भी मर्यादा के चलते घूंघट उठाने की ज़हमत नहीं की.

    शराब की बोतल और सिगरेट बने सुराग

    हालांकि पुलिस को उसकी कहानी में खामी तब नजर आई जब उन्होंने उसके घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. खिड़की से झांकने पर पुलिस को घर के अंदर शराब की बोतलें और सिगरेट दिखाई दीं. एक महिला के भेष में रह रहे व्यक्ति के इस व्यवहार ने पुलिस को शक के घेरे में डाल दिया.

    घूंघट वाली महिला ही निकली बिट्टू

    सदर थाना कोतवाल अनिल यादव की टीम ने इसके बाद पूरी रणनीति बनाकर घर की रेकी की और बिट्टू को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. जैसे ही सही मौका आया, पुलिस ने घर में दबिश दी और घूंघट में छिपे 'महिला' को हिरासत में लिया. जब चेहरा सामने आया, तो सब हैरान रह गए—यह कोई और नहीं बल्कि फरार हिस्ट्रीशीटर बिट्टू था.

    पुराने झगड़े को लेकर की थी मारपीट

    दयाशंकर उर्फ बिट्टू पर इस साल फरवरी में प्रिंस चावला नाम के युवक के साथ गंभीर मारपीट का आरोप है. समझौते का बहाना बनाकर उसने पहले प्रिंस को बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीट डाला. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था.

    अब वीडियो हो रहा वायरल

    बिट्टू की गिरफ्तारी के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी पहने, घूंघट में पुलिस के साथ नजर आ रहा है. पुलिस का मानना है कि अब उसके अन्य साथी भी जल्द ही गिरफ्त में आ सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: महिला को हुआ ठेले वाले से इश्क, प्यार में रोड़ा बना पति तो 2 लाख की सुपारी देकर करवा दी हत्या