Job Camp in Bihar: अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं और एक स्थिर करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. बिहार के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में श्रम संसाधन विभाग द्वारा दो अलग-अलग जिलों में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप पूर्णतः निशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी.
टेकारी ब्लॉक में 7 अगस्त को लगेगा रोजगार शिविर
केंदुई अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से 7 अगस्त को गया जिले के टेकारी ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. इस शिविर में चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से स्वतंत्र फील्ड ऑफिसर के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी.
काम का स्थान और वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को गया और जहानाबाद जिले में कार्य करना होगा. कंपनी की ओर से प्रति माह ₹12,500 तक का वेतन दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त टीए (यात्रा भत्ता), पीएफ, मेडिकल सुविधा और इंसेंटिव की भी सुविधा दी जाएगी.
आवश्यक योग्यता और दस्तावेज
इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही न्यूनतम मैट्रिक या इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है. प्रतिभागियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा. कैंप का समय सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक तय किया गया है.
मुजफ्फरपुर में भी लगेगा विशेष भर्ती कैंप
उसी दिन, यानी 7 अगस्त, मुजफ्फरपुर जिले में भी एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा.
ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर के 50 पद
इस शिविर में मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड, पटना द्वारा ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर के 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में कार्य करना होगा. वेतन ₹12,000 प्रति माह निर्धारित है, साथ में PF और ESI जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
उम्र और पात्रता
इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, और बायोडाटा के साथ कैंप में उपस्थित होना अनिवार्य है.
युवा करें इस अवसर का लाभ
श्रम संसाधन विभाग की ओर से युवाओं से अपील की गई है कि वे इस रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. यह उनके करियर को नई दिशा देने का एक प्रभावशाली अवसर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: डोमिसाइल नीति का लाभ उठाने के लिए सिर्फ निवास प्रमाण पत्र से नहीं चलेगा काम, जमा करना होगा ये डॉक्यूमेंट