झारखंड सरकार छात्रों को देगी 10 हजार रुपये, बस करना होगा एक ये काम

Grassroots Innovation Internship: झारखंड के छात्रों के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने एक शानदार योजना शुरू की है. इस योजना के तहत छात्रों को हर महीने 10 हजार रुपये भी सरकार की ओर से दिए जाएंगे. दरअसल अब कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गांवों में इंटर्नशिप करनी होगी.

झारखंड सरकार छात्रों को देगी 10 हजार रुपये, बस करना होगा एक ये काम
Image Source: ANI

Grassroots Innovation Internship: झारखंड के छात्रों के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने एक शानदार योजना शुरू की है. इस योजना के तहत छात्रों को हर महीने 10 हजार रुपये भी सरकार की ओर से दिए जाएंगे. दरअसल अब कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गांवों में इंटर्नशिप करनी होगी.  सरकार की इस योजना का नाम है "झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम".

इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपये

इस योजना के तहत छात्रों को दो किस्तों में कुल 10,000 रुपये दिए जाएंगे. यह इंटर्नशिप 8 हफ्तों (2 महीने) की होगी और ग्रीष्मावकाश (गर्मियों की छुट्टियों) के दौरान कराई जाएगी. इस योजना से 17,380 छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा.  राज्य की 4345 पंचायतों में चार-चार छात्रों के समूह को भेजा जाएगा. वे गांव में नवाचार (Innovation) और स्थानीय समस्याओं को पहचानने का काम करेंगे. 

इंटर्नशिप का उद्देश्य क्या है?

बात करें कि आखिर सरकार का इस इंटर्नशिप से उद्देश्य क्या है? तो बता दें कि  गांवों में नवाचार और इनोवेटिव आइडिया की पहचान करना एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचने वाले स्थानीय ज्ञान को समझना, समाज की जरूरतों और समस्याओं को पहचानना, छात्रों को जमीनी स्तर की जानकारी और अनुभव देना. राज्य सरकार ने टीजीटी और पीजीटी पदों को खत्म कर अब "माध्यमिक आचार्य" की नई पोस्ट शुरू की है. 

1373 माध्यमिक आचार्य की नियुक्ति होगी हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल में खाली पड़े करीब 9470 पदों में से कई पद खत्म कर दिए गए अब इनकी जगह सरकारी 510 प्लस टू स्कूलों में 1373 माध्यमिक सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी, 

यह भी पढ़े:  इंटर्नशिप के लिए 10 हजार रुपये समेत, झारखंड कैबिनेट से 14 प्रस्ताव मंजूर

माध्यमिक आचार्य का वेतन क्या होगा?

वेतन स्तर – एल-6: ₹35,400 से ₹1,12,400 तक टीजीटी और पीजीटी के मुकाबले इनका वेतन थोड़ा कम होगा.  टीजीटी (हाई स्कूल): एल-7 वेतनमान.
पीजीटी (प्लस टू): एल-8 वेतनमान अगर चाहो तो इस खबर का सोशल मीडिया पोस्ट, स्लाइड प्रजेंटेशन या वीडियो स्क्रिप्ट भी बना सकता हूँ.