'मर जाऊंगी, गाड़ी से कूद जाऊंगी या कुछ भी करूंगी लेकिन...' पाकिस्तान लौटने को तैयार नहीं सीमा हैदर

    पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर ने एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में पाकिस्तान लौटने को तैयार नहीं हैं.

    I will die I will jump out of the car or I will do anything but Seema Haider is not ready to return to Pakistan
    सीमा हैदर/Photo- X

    नोएडा: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर ने एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में पाकिस्तान लौटने को तैयार नहीं हैं. मीडिया से बातचीत में सीमा ने भावुक अपील करते हुए कहा, "मैं मर जाऊंगी, गाड़ी से कूद जाऊंगी, लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाऊंगी. हिंदुस्तान मुझे अपना घर लगने लगा है. यहां के लोग, खानपान और माहौल बहुत अच्छा है."

    गुलाम हैदर ने की बच्चों की वापसी की मांग

    दूसरी ओर, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो संदेश जारी कर भारतीय सरकार से अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग की. गुलाम ने आरोप लगाया कि "सीमा अवैध रूप से भारत में रह रही है और उसके पास मौजूद चारों बच्चे पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिन्हें डिपोर्ट किया जाना चाहिए."

    उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए चेतावनी दी कि भारत में कोई बड़ी साजिश रची जा सकती है और सीमा के भारत में रहने को 'सुरक्षा खतरा' बताया. गुलाम ने अपने 37 मिनट लंबे वीडियो में वकील एपी सिंह पर भी हमला बोला, जिन्होंने सीमा का केस संभाला है.

    अब आएगा कर्मों का फल- गुलाम हैदर

    गुलाम हैदर ने यह भी दावा किया कि सीमा के साथ उनका अब भी निकाह वैध है और उन्होंने तलाक नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब "सीमा और सचिन को अपने कर्मों का परिणाम भुगतना पड़ेगा."

    सीमा ने कहा- मैं भारत की बहू हूं

    सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उन्हें भारत में रहने दिया जाए. इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मैं सचिन की पत्नी हूं और उसकी अमानत हूं."

    वकील एपी सिंह का बयान

    सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा अब पाकिस्तान की नागरिक नहीं रही हैं. उन्होंने नेपाल में सनातन धर्म स्वीकार कर सचिन से विवाह किया और फिर भारत आकर भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा विवाह किया.

    उनके मुताबिक, सीमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है और अब उनकी नागरिकता का आधार उनके भारतीय पति से जुड़ा हुआ है. एपी सिंह ने यह भी बताया कि सीमा से संबंधित सभी दस्तावेज गृह मंत्रालय और अन्य जांच एजेंसियों के पास सुरक्षित हैं.

    ये भी पढ़ें- पीएम मोदी-राजनाथ सिंह की बैठक के बीच साइन हो गई 26 राफेल मरीन की डील, शहबाज की सिट्टी-पिट्टी गुम!