झारखंड में हाथियों का तांडव! कुचल-कुचलकर दो युवकों की ले ली जान

Jharkhand Elephant Attack: झारखंड के कई जिलों में इन दिनों जंगली हाथियों ने दहशत फैलाकर रखी है, जिससे ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं. हाल ही में गुमला जिले के सिसई प्रखंड में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां जंगली हाथियों ने दो लोगों की जान ले ली.

झारखंड में हाथियों का तांडव! कुचल-कुचलकर दो युवकों की ले ली जान
Representative Image: Freepik

Jharkhand Elephant Attack: झारखंड के कई जिलों में इन दिनों जंगली हाथियों ने दहशत फैलाकर रखी है, जिससे ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं. हाल ही में गुमला जिले के सिसई प्रखंड में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां जंगली हाथियों ने दो लोगों की जान ले ली.

रामनवमी के दिन हुई दो मौतें

रविवार को जब लोग रामनवमी की शोभायात्रा के उत्साह में थे, तब गुमला जिले के सिसई प्रखंड में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचल दिया. इससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया. पहली घटना गुमला जिले के सिसई प्रखंड के पतरा जंगल के पास हुई. 60 वर्षीय भोला उरांव, जो जंगल के पास गए थे, पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

दूसरी घटना – महफूज अंसारी की मौत

दूसरी घटना भी सिसई थाना क्षेत्र के छारदा जंगल में हुई. बघनी गांव के महफूज अंसारी, जो जंगल में हाथियों का वीडियो बना रहे थे, एक हाथी ने अपनी सूंड से उठाकर उन्हें पटक-पटक कर मार डाला. यह घटना सिसई थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़े: झारखंड की कानून व्यवस्था में होगा सुधार? CM हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

पहले भी हो चुकी हैं हाथियों की हिंसा

इससे पहले, मार्च 2025 में भी जंगली हाथियों ने गुमला और सिमडेगा जिलों में तांडव मचाया था, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के दो लोग विकास ओहदार और सिबरिया लुगुन थे. गुमला जिले के पालकोट क्षेत्र में भी दो लोग हेमवती देवी और क्रिस्टोफर एक्का की हाथियों के हमले में मौत हो चुकी थी.

2023 में भी हुई थी ऐसी ही घटना

2023 में फरवरी में भी हाथियों के झुंड ने तांडव मचाया था और 4 ग्रामीणों की मौत हो गई थी. इसके बाद रांची जिला प्रशासन को इटकी थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू करनी पड़ी थी. सिसई थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जंगली हाथियों की बढ़ती हिंसा से अब लोग और प्रशासन दोनों चिंतित हैं.