Deoghar Accident: बस की ट्रक से हुई टक्कर, 18 कांवड़ियों की मौत; देवघर में हुआ बड़ा हादसा

    Deoghar Accident:  झारखंड के देवघर जिले में श्रावण मास के दौरान चल रही कांवर यात्रा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर स्थित जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में कम से कम 18 कांवरियों की मौत हो गई.

    Jharkhand Deoghar Accident 18 kanwar died
    Image Source: Social Media

    Deoghar Accident:  झारखंड के देवघर जिले में श्रावण मास के दौरान चल रही कांवर यात्रा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर स्थित जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में कम से कम 18 कांवरियों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

    घायलों की संख्या और मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 6 और घायलों की संख्या 30 से अधिक बताई जा रही है.

    घटनास्थल पर प्रशासन की तत्परता

    हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं. सभी घायलों को देवघर के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जिला प्रशासन ने घटना के बाद राहत कार्यों की शुरुआत कर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब कांवरियों का एक जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर 'बोल बम' के जयकारों के साथ जा रहा था. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

    नेताओं का शोक संदेश


    झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताईं. उन्होंने कहा, "मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के दौरान कांवर यात्रा में बस और ट्रक के बीच दुर्घटना में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें." इस दर्दनाक हादसे ने श्रद्धालुओं के मन में भारी शोक पैदा कर दिया है, और पुलिस एवं प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं.
     

    यह भी पढ़ें: 19 रुपये नहीं भेजे तो... पैसे ट्रांसफर करते ही खाली हो गया अकाउंट, ठग ने लगाई 8.6 लाख की चपत