19 रुपये नहीं भेजे तो... पैसे ट्रांसफर करते ही खाली हो गया अकाउंट, ठग ने लगाई 8.6 लाख की चपत

    युवक ने जैसे ही लिंक पर क्लिक कर 19 रुपये दिए, कुछ ही देर में उसके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 8.60 लाख रुपये गायब हो गए.

    Ranchi water bill fraud Man loses 8.6 lakh online
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    रांची: आज के डिजिटल दौर में जैसे-जैसे तकनीक हमारी जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर अपराधियों के हथकंडे भी ज्यादा शातिर होते जा रहे हैं. ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है, जहां पानी बिल की बकाया राशि चुकाने के नाम पर एक युवक से 8.60 लाख रुपये की ठगी कर ली गई.

    पीड़ित युवक अंकुर महेश्वरी ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप मैसेज मिला जिसमें रांची नगर निगम का लोगो लगा हुआ था. संदेश में कहा गया था कि उनका पानी का बिल बकाया है और अगर समय पर भुगतान नहीं किया गया तो रात 9 बजे के बाद उनका पानी कनेक्शन काट दिया जाएगा. मैसेज के साथ एक मोबाइल नंबर भी था जिससे संपर्क करने को कहा गया.

    लिंक पर क्लिक करते ही खाता खाली

    अंकुर जैसे ही उस नंबर पर संपर्क करते हैं, सामने वाला व्यक्ति खुद को नगर निगम का अधिकारी बताता है और कहता है कि केवल 19 रुपये का भुगतान करके प्रोफाइल अपडेट करवा लें. युवक ने जैसे ही लिंक पर क्लिक कर 19 रुपये दिए, कुछ ही देर में उसके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 8.60 लाख रुपये गायब हो गए.

    कैसे हुआ ये फ्रॉड?

    अंकुर को फर्जी नगर निगम मैसेज व्हाट्सएप पर भेजा गया. लोगो का इस्तेमाल कर मैसेज को असली जैसा दिखाया गया. अंकुर को कॉल पर खुद को अधिकारी बताकर विश्वास दिलाया गया. इसके बाद एक ऐप डाउनलोड कर 19 रुपये भुगतान करने को कहा गया. लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ाए गए. 

    ये भी पढ़ें: धनबाद के चूहे निकले नशेड़ी! गटक गए 800 बोतल शराब! ये अजीबो-गरीब मामला जान आप भी पकड़ लेंगे माथा