Jharkhand: रांची में त्योहार से पहले बड़ी साजिश नाकाम, ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

    Terrorist Arrest from Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची बुधवार सुबह एक बड़ी आतंकी साजिश से बाल-बाल बच गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रांची के पथल कुदवा इलाके में छापेमारी कर ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया है.

    Jharkhand Big conspiracy foiled before the festival in Ranchi suspected ISIS terrorist arrested
    Image Source: Social Media/X

    Terrorist Arrest from Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची बुधवार सुबह एक बड़ी आतंकी साजिश से बाल-बाल बच गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रांची के पथल कुदवा इलाके में छापेमारी कर ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया है. सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह ऑपरेशन बेहद संवेदनशील था, क्योंकि यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं और हजारों लोग मेलों में शिरकत करने वाले हैं.

    गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान अशहर दानिश के रूप में हुई है, जो झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार इलाके का निवासी है. दानिश पिछले करीब डेढ़ साल से रांची के जीके मैन्सन लॉज में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, वह 14 जनवरी 2024 से इस लॉज में ठहरा हुआ था और उसने स्थानीय स्तर पर खुद को लो-प्रोफाइल बनाए रखा था.

    क्या मिला दानिश के पास?

    अभी तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उनके अनुसार, दानिश के पास से एक पिस्तौल और कुछ संदिग्ध केमिकल बरामद हुए हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल या स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इन वस्तुओं की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. फॉरेंसिक जांच के लिए सभी बरामद सामग्री को सुरक्षित रख लिया गया है और इसे दिल्ली ले जाया जा सकता है ताकि आतंकी गतिविधियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें.

    क्या था संभावित लक्ष्य?

    चूंकि रांची में हर साल दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजन को निशाना बना सकता था. यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिसने संभावित आतंकी हमले की योजना को वक्त रहते विफल कर दिया.

    पहले भी आतंकी गतिविधियों से जुड़ चुका है झारखंड

    यह पहली बार नहीं है जब झारखंड के किसी जिले से आतंकी संबंधों के चलते किसी व्यक्ति को पकड़ा गया हो. इससे पहले भी हजारीबाग, गिरिडीह, और जामताड़ा जैसे इलाकों से कई संदिग्ध आतंकी पकड़े जा चुके हैं. ऐसे मामलों से साफ होता है कि राज्य के कुछ हिस्से आतंकी नेटवर्क के स्लीपर सेल के रूप में उपयोग किए जा रहे हैं.

    सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

    रांची समेत पूरे झारखंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दुर्गा पूजा के चलते पुलिस प्रशासन ने सभी होटलों, लॉज और किराये के मकानों की सघन जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों से भी अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

    यह भी पढ़ें- एक रैपर तो दूसरा पत्रकार... जानें कौन है नेपाल के अगले दो सबसे पंसदीदा प्रधानमंत्री के दावेदार