पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 4 महीने पहले की थी लव मैरिज.. वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में एक बेहद क्रूर और खौ़फनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा इलाके का है, जो कि शहर के एक प्रसिद्ध न्यू हाईटेक सिटी में स्थित मुस्कान अस्पताल के पास है.

Husband kills wife after catching her romancing two men in the bedroom
Image Source: Social Media

Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में एक बेहद क्रूर और खौ़फनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा इलाके का है, जो कि शहर के एक प्रसिद्ध न्यू हाईटेक सिटी में स्थित मुस्कान अस्पताल के पास है. यह घटना तब सामने आई जब आरोपी सचिन सिंह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी पत्नी के हत्या की बात स्वीकार की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

लव मैरिज के बाद पैदा हुआ विवाद

सचिन सिंह और श्वेता सिंह की शादी महज चार महीने पहले एक कोर्ट मैरिज के तहत हुई थी. सचिन ने घरवालों की इच्छा के खिलाफ जाकर श्वेता से शादी की, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच कड़ी नाराजगी देखने को मिली. इसके बाद दोनों सूरत गए थे, लेकिन एक महीने बाद कानपुर वापस लौट आए. श्वेता और सचिन ने महाराजपुर के रूमा इलाके में किराए पर एक कमरा लिया, और सचिन ने अपनी आजीविका के लिए ऑटो चलाना शुरू किया.

गुस्से में पति ने की हत्या

13 जनवरी को सचिन फतेहपुर गया था, लेकिन 16 जनवरी की रात जब वह घर लौटा, तो उसने जो देखा वह उसके गुस्से को भड़काने के लिए काफी था. सचिन ने आरोप लगाया कि जब वह घर आया, तो उसकी पत्नी श्वेता दो युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में बिस्तर पर थी. यह दोनों युवक पास के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. सचिन ने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन श्वेता और युवकों ने उसे पीटकर मोबाइल छीन लिया. इस घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर दिया और सभी को पुलिस चौकी ले जाया गया.

झगड़ा और फिर हत्या

पुलिस द्वारा चेतावनी देने के बाद सचिन और श्वेता को घर भेज दिया गया, लेकिन घर लौटने पर दोनों में जोरदार झगड़ा हुआ. श्वेता ने सचिन से कहा कि वह उन दोनों युवकों को छुड़ा लेगी और अब सचिन को कोई नहीं बचा सकेगा. यह बात सचिन के दिल में चुभ गई और वह गुस्से से भरा हुआ था. तड़के तीन बजे, उसने श्वेता का गला घोंटकर उसे मार डाला. घटना के बाद सचिन भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन फिर उसने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस ने दोनों युवकों से की पूछताछ

घटना के बाद पुलिस ने सचिन को हिरासत में लिया और मौके पर जाकर जांच की. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए, जिसमें युवकों के मोबाइल से श्वेता के खाते में पैसे ट्रांसफर होने का रिकॉर्ड शामिल था. सचिन ने बताया कि उसे पहले से शक था क्योंकि श्वेता अक्सर कहती थी कि पैसे नानी ने भेजे हैं. हत्या के बाद पुलिस ने दोनों युवकों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: पहले बेटी के किए हाथ पीले, फिर दामाद को उतारा मौत के घाट; वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान