राजस्थान के पाली जिले के बाली तहसील स्थित कुंडाल गांव में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया. दोपहर करीब 12 बजे एक अनियंत्रित जीप अचानक खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब जीप का पिछला पहिया ढलान पर अचानक अलग हो गया, जिससे वाहन का नियंत्रण खो गया और वह पलटते हुए खाई में गिर गया. हादसे में कई लोग उछलकर दूर जा गिरे, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
हादसा कुंडाल और दानवली के बीच स्थित एक खतरनाक ढलान पर हुआ. कुंडाल के सरपंच पिंटू गरासिया के मुताबिक, जीप का पिछला पहिया अचानक ढलान पर निकल गया, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. इससे जीप अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में पलट गई. वाहन के नीचे कई लोग दब गए, जबकि कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे. इस भयानक हादसे में तेरसी बाई, कंकू और कालाराम की मौके पर ही मौत हो गई.
राहत कार्य में जुटे ग्रामीण और प्रशासन
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और एम्बुलेंस टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने में मदद की. घायलों को बाली अस्पताल भेजा गया, जिसमें से 12 की हालत गंभीर थी और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. अधिकारियों ने तुरंत अस्पतालों को घायलों का प्राथमिक उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. प्रशासन की ओर से एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई ने राहत कार्यों की निगरानी की.
घायलों के इलाज के लिए स्थानीय समुदाय का समर्थन
ग्रामीणों ने भी पूरा दिल लगाकर बचाव कार्य में मदद की. कई घायलों को उन्होंने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद सड़क पर दर्द से कराहते घायलों को देखकर हर कोई स्तब्ध था. इस हादसे के बाद कुंडाल और आसपास के गांवों में शोक का माहौल बना हुआ है. शोकसभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों के साथ हुई यह घटना पूरे इलाके के लिए गहरी पीड़ा का कारण बन गई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार खाते में भेजेगी 200 करोड़ रुपए, जानें पूरी जानकारी