Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने राशन कार्ड बनवाने के बहाने अपनी पत्नी और बच्चों को दो लाख बीस हजार रुपये में बेच दिया. यह घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के मजीठी गांव में हुई. इस घटना में महिला की सुरक्षा और उसके बच्चों की जान को खतरे में डालने की धमकी भी दी गई. हालांकि, पुलिस की लापरवाही और शुरुआती निष्क्रियता के बाद इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई शुरू हुई है.
महिला और बच्चों को बेचने का घिनौना खेल
पीड़िता शोभावती की शादी 15 साल पहले राजेश नामक युवक से हुई थी. इस दंपति के दो बेटे और दो बेटियां हैं. महिला के मुताबिक, उसके पति ने उसे और उसके छोटे बेटे सर्वेश और बेटी अंशिका को राशन कार्ड बनवाने के लिए बदलापुर तहसील ले जाने की बात कही. जब वे बदलापुर पहुंचे, तो पति ने पहले से तय किए गए आरोपियों के हाथों अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को दो लाख बीस हजार रुपये में बेच दिया.
असलहे से धमकाकर चुपचाप चलने के लिए मजबूर किया
जब शोभावती को यह पता चला कि उसका पति उसे बेचने की योजना बना रहा है, तो उसने विरोध किया. लेकिन आरोपियों ने असलहे की नोंक पर उसे धमकाया और कहा कि अगर वह चुपचाप उनके साथ नहीं चली, तो उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जाएगी. इस डर से महिला अपने बच्चों के साथ आरोपियों के साथ चली गई, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी. मौके का फायदा उठाते हुए, महिला किसी तरह वहां से भाग निकली.
पुलिस की लापरवाही और कोर्ट का आदेश
पीड़िता जब थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई, तो उसे कोई सहयोग नहीं मिला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और इसे हल्के में लिया. महिला के परिजनों ने भी पुलिस की नाकारात्मक रवैये को महसूस किया. इसके बाद, महिला ने वकील के माध्यम से जिला न्यायालय में अपील की और मामले की गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए.
आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद, पुलिस ने महिला के पति राजेश, मुंशी हरिजन और अशोक समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. इन आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग, शोषण और मानव तस्करी जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
आरोपी पति ने ससुराल वालों से झूठ बोला
धोखाधड़ी करने के बाद आरोपी पति ने अपने ससुराल वालों से कहा कि उसकी पत्नी और बच्चे कहीं भाग गए हैं, ताकि उसे शक न हो और उसकी करतूत बेनकाब न हो सके. इसके बाद महिला और बच्चों को बेचने के बाद वह अपनी सास-ससुर को भी गुमराह करने में सफल रहा. लेकिन महिला ने हार नहीं मानी और मौका पाकर अपने मायके पहुंची और सारी सच्चाई अपनी मां को बताई.
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की सक्रियता
महिला ने कोर्ट से मदद ली, जिसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई और केस दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता संदिग्ध हो सकती है, लेकिन अब पूरी जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 19 मिनट में मौत के मुंह से निकाली गई छात्रा, Meta Alert और UP Police ने ऐसे बचाई जान